2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट….एमडी को कराया पहले से ही तैयार सुभाष मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण

- नवागत एमडी सीबी चक्रवर्ती ने मेट्रो के अब तक के काम को लेकर समीक्षा कीभोपाल. मप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन के नवागत एमडी सीबी चक्रवर्ती ने शुक्रवार को मेट्रो टे्रन प्रोजेक्ट की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा व निरीक्षण किया। एमडी को मेट्रो कारपोरेशन के अफसर अधूरे हिस्से की बजाय निरीक्षण के लिए सबसे पहले तैयार हुए सुभाष मेट्रो स्टेशन ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2024-02-17_10-56-52.jpg

भोपाल. मप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन के नवागत एमडी सीबी चक्रवर्ती ने शुक्रवार को मेट्रो टे्रन प्रोजेक्ट की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा व निरीक्षण किया। एमडी को मेट्रो कारपोरेशन के अफसर अधूरे हिस्से की बजाय निरीक्षण के लिए सबसे पहले तैयार हुए सुभाष मेट्रो स्टेशन ले गए। यहां उन्हें मेट्रो स्टेशन व ट्रेक का निरीक्षण कराया गया। जबकि इस समय रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन समेत एम्स की ओर पूरा कॉरीडोर अधूरा है। एमडी ने मेट्रो को लेकर समीक्षा की ओर प्रायोरिटी कॉरीडोर का काम समय सीमा में पूरा करने का कहा।
चक्रवर्ती ने शुक्रवार को ही मेट्रो के नए एमडी के तौर पर पदभार ग्रहण किया। मनीषसिंह के स्थानांतरण के बाद यहां करीब एक माह से कोई एमडी ही नहीं था। ऐसे में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का काम लगभग ठप्प हो गया है। नए एमडी ने पदभार ग्रहण किया तो उन्होंने अफसरों से बैठक की मेट्रो के कामकाज समेत प्रोजेक्ट की स्थिति समझी। इसके बाद उन्होंने प्रोजेक्ट के निरीक्षण का मन बनाया तो अफसर पहले से ही तैयार सुभाष स्टेशन ले गए। गौरतलब है कि मेट्रो टे्रन प्रोजेक्ट के निर्माण की गति तीन अक्टूबर 2023 के बाद ही धीमी हो गई है। पहले की तुलना में 30 फीसदी मजदूर ही काम कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में सरकार जून 2024 में यात्रियों के साथ कमर्शियल रन का वादा कर चुकी है। मौजूदा स्थिति में गणेश मंदिर आरओबी से लेकर एम्स तक रेलवे स्टेशन का बेसिक काम तक पूरा नहीं हुआ। अभी रानी कमलापति, प्रगति पेट्रोल पंप, बोर्ड ऑफिस तक के स्टेशन अधूरे हैं। प्रगति मेट्रो स्टेशन में तो एंट्री एग्जिट तक का काम ही नहीं हुआ है।