Metro Train Project: मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत भदभदा से रत्नागिरी तक करीब 14 किमी की ब्लू लाइन का काम शुरू किया जा रहा है। एमडी मेट्रो रेल कारपोरेशन ने इसका निरीक्षण भी किया। 1121 करोड़ रुपए में इसका निर्माण करने एजेंसी तय कर दी गई है।
अब स्थिति ये है कि प्रोजेक्ट की पहली लाइन एम्स से करोंद की वजह से पुराने शहर का पूरा ट्रैफिक डिस्टर्ब है। अब कॉरिडोर की दूसरी ब्लू लाइन का काम शुरू होगा और इससे नए शहर से लेकर गोविंदपुरा तक जाम और ट्रैफिक डिस्टर्ब होने की स्थिति बनेगी।
-एम्स से करोंद तक 16 किमी ओरेंज लाइन के लिए मार्च 2020 में काम शुरू हुआ। 22 माह में 6.22 किमी का प्रायोरिटी कॉरिडोर बनाना था, लेकिन नवंबर 2024 तक काम चल रहा है। जनवरी 2025 के बाद ही ये शुरू हो पाएगा।
-इसी लाइन के दूसरे भाग जिंसी से भोपाल रेलवे स्टेशन, करोद तक करीब नौ किमी में काम शुरू किया जा रह है। बीते 8 माह से यहां सिर्फ सर्वे चल रहा है और पूरे पुराने भोपाल को आधी सड़क पर ले आए। ट्रैफिक के लिए आधी रोड बची है।
-ऐसे में भदभदा से रत्नागिरी तक करीब 14 किमी लंबाई में जमीनी काम शुरू होगा तो डिपो चौराहा, स्मार्ट सिटी का जवाहर चौक, न्यू मार्केट से लेकर रंगमहल, राजभवन से लेकर लालपरेड मैदान और अशोका गार्डन का प्रभात चौराहा रायसेन रोड से लेकर गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र से लेकर भेल के पिपलाली, इंद्रपुरी तक की रोड पर ट्रैफिक प्रभावित होगा।
-ओरेंज लाइन में 4 साल में महज 6किमी लाइन का काम हुआ, उसके अनुसार देखें तो ओरेंज लाइन के नौ किमी और ब्लू लाइन के 14 किमी का काम पूरा होने में कम से कम दस साल का समय लगने की आशंका है। यानि अगले दस साल तक लोगों को ट्रैफिक से राहत की उम्मीद नहीं है।
ये भी जानिए
-14 किलोमीटर लंबी ब्लू लाइन है भदभदा से रत्नागिरी तक -1121 करोड़ रुपए में होगी तैयार -13 मेट्रो स्टेशन बनने हैं -2027 तक पहले चरण में बनाना है 32 किमी का नेटवर्क
-16 किमी लंबे करोद से एस तक की पहली ओरेंज लाइन पर चल रहा काम -6.22 किलोमीटर लंबाई में काम चल रहा ओरेंज लाइन का -जनवरी 2025 में इस प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कमर्शियल रन करना है शुरू
-09 किमी लंबाई में जिंसी से आगे पुल बोगदा होते हुए करोद तक शुरू किया जा रहा काम -3.34 किमी लंबा अंडरग्राउंड लाइन व दो अंडरग्राउंड बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है।
-2027 में 1.75 लाख यात्रियों के अनुमान के साथ दोनों लाइन पर मेट्रो चलाने का दावा है
Hindi News / Bhopal / MP Metro: 13 रूटों पर बनने जा रही ब्लू लाइन, 10 साल तक लगेगा ट्रैफिक जाम ! ये है कारण