
महंगा होने वाला है दूध
Milk Production in MP : मध्यप्रदेश में दूध को लेकर नया मेगा प्लान बना है। इसमें सरकार दूध उत्पादन बढ़ा सहकारी सेक्टर को मजबूत करेगी। सूबे के हर इलाके तक पहुंच बनाने सांची को नेशनल डेयरी फेडरेशन के तहत अमूल को देने के फैसले के बाद नया रोडमैप बना है। अप्रेल से नए लक्ष्य की दौड़ शुरू होगी। देश के तीसरे बड़े दूध उत्पादक मप्र(Milk Production in MP) को पहले नंबर पर लाने के लक्ष्य को लेकर अगले 5 साल में सूबे में 2835 नई डेयरी सहकारी समितियां खोलेगी।
सरकार(Milk Production in MP)ने दो माह पहले ही सांची को नेशनल डेयरी फेडरेशन को 5 साल के लिए देने का फैसला लिया। इसके लिए शासन ने 2028-29 तक का लक्ष्य तय किया है। 532 नई डेयरी सहकारी समिति खोली जाएगी। 819 डेयरी को सुदृढ़ करेगी। इस साल 512 नई समिति खोलने का लक्ष्य था। यह लक्ष्य हर साल बढे़गा। पांच साल में 2835 नई डेयरी खुलेगी। 2731 को मजबूती मिलेगी। इसके लिए राज्य, जिला, पंचायत स्तर तक के कदम तय किए जा रहे हैं।
वहीं, पशुपालन विभाग के मंत्री लखन पटेल के मुताबिक, 'मध्यप्रदेश दूध उत्पादन में तीसरे नंबर पर है। इसे नंबर-1 बनाने के लक्ष्य पर काम हो रहा है। इसकी कार्ययोजना तैयार की है।'
Updated on:
02 Feb 2025 09:27 am
Published on:
02 Feb 2025 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
