13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश के मौसम में स्किन डिसीज से राहत दिलाएगा सिर्फ ये ऑयल

बारिश के मौसम में स्किन डिसीज से राहत दिलाएगा सिर्फ ये ऑयल

2 min read
Google source verification
mineral oil

mineral oil

भोपाल। दुनियाभर में स्किन और हेयर को हेल्दी बनाए रखने के लिए कई प्रकार के मिनरल ऑयल का प्रयोग किया जाता है। मिनरल ऑयल को कोई स्किन के दाग और धब्बों को दूर करने के लिए प्रयोग करता है तो कोई त्वचा को मॉइश्चराइज करके मुलायम बनाने के लिए। ब्यूटीशियन रचना बजाज बताती है कि कई जगहों पर इसे पानी में मिलाकर अरोमा के लिए उपयोग में लिया जाता है, जिससे घर से किसी भी प्रकार की दुर्गंध दूर हो जाती है। मिनरल ऑयल आसानी से दुकानों में मिल जाता है या इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। मिनरल ऑयल डायरिया, कब्ज, त्वचा संबंधी रोगों, डैंड्रफ और अपच की समस्या को दूर करने के लिए भी उपयोगी होता है। जानते हैं इसके फायदे और दुष्प्रभाव...

ड्राई स्किन के लिए

मिनरल ऑयल ड्राई स्किन के लिए उपयोगी होता है। यह मॉइश्चर को स्किन में ही लॉक कर देता है, जिससे त्वचा रूखी नहीं होती है। ऐसा होने पर किसी प्रकार के त्वचा संक्रमण से भी आपका बचाव होता है और दाग और धब्बों की समस्या से भी आप बचे रहते हैं। इससे आपकी त्वचा खूबसूरत बनी रहती है।

स्कैल्प की ड्राईनेस

यह तेल बहुत ही हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग है, जो बालों को बढ़ावा देता है। स्कैल्प की ड्राईनेस को दूर करने के लिए यह तेल फायदेमंद होता है। इसके लिए बालों और स्कैल्प पर इस तेल की मालिश करें। आप इस तेल को किसी अन्य तेल के साथ मिश्रित करके भी लगा सकते हैं, जो बालों को बढ़ावा देता है। एक माह में आपको प्रभाव नजर आने लगेगा।

मेकअप रिमूव करने के लिए

अगर आप रोजाना मेकअप करती हैं तो उसे रिमूव करने के लिए मिनरल ऑयल उपयोगी हो सकता है। इसमें अल्काइल होता है, जो आपको बाकी रिमूवर या फेसवॉश की तुलना में कैमिकल आदि से बचाने का काम करता है। जब आप इसे चेहरे पर लगाती हैं तो ये स्किन की बढिय़ा क्लीनिंग करता है।

अगर हों दुष्प्रभाव

अगर आपको किसी प्रकार का रिएक्शन या एलर्जी हो तो इसका प्रयोग न करें। इसे लगाने के बाद त्वचा में लालिमा या चकते हों तो फौरन प्रयोग बंद कर दें।

न करें प्रयोग

ब्लीडिंग होने, गर्भावस्था की स्थिति, डायरिया आदि में इसका प्रयोग न करें और न ही लंबे समय तक इस मिनरल ऑयल का इस्तेमाल बिना डॉक्टरी सलाह के करें।