17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेट्रो परियोजना को लेकर बड़ा ऐलान, भोपाल में मंडीदीप तक और इंदौर में उज्जैन-देवास तक होगा विस्तार

मध्यप्रदेश के दो शहरों में चल रहे मेट्रो परियोजना को लेकर नगर विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने बड़ा ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification
minister jayvardhan singh

भोपाल .मध्यप्रदेश के दो शहरों में चल रहे मेट्रो परियोजना ( bhopal metro project ) को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। नगर विकास मंत्रीजयवर्धन सिंह ( minister jayvardhan singh ) ने रविवार को सदन में इसे लेकर एक बड़ी घोषणा की है। भोपाल और इंदौर ( Indore Metro ) में चल रहे मेट्रो परियोजना का अब विस्तार होगा। इसे लेकर 23 जुलाई को केंद्र और राज्य सरकार के बीच एमओयू साइन होगा।

मंत्री जयवर्धन सिंह ने सदन में कहा कि भोपाल मेट्रो परियोजना का विस्तार मंडीदीप तक होगा। इसके साथ ही इंदौर मेट्रो परियोजना का विस्तार उज्जैन से देवास तक होगा। जयवर्धन सिंह ने कहा कि पीएम आवास योजना में भी सरकार अब बदलाव करेगी। साथ ही एनसीआर की तर्ज पर भोपाल और इंदौर को विकसित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: झाड़ू लगाने वाले पीएम की सांसद साध्वी प्रज्ञा बोलीं- 'नाली साफ कराने के लिए MP नहीं बनी हूं'

नगर विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि भोपाल में मेट्रो मंडीदीप, सीहोर और अब्दुल्लागंज तक जाएगी। भोपाल के इन इलाकों को एनसीआर के तौर पर विकिसत किया जाएगा। वहीं, इंदौर में मेट्रो पीथमपुर, देवास और उज्जैन तक जाएगी।

दरअसल, अभी तक भोपाल में मेट्रो रेल का निर्माण 28 किमी में किया जाना है। जिसकी शुरुआती लागत करीब 6941 करोड़ रुपये हैं। सरकार मेट्रो परियोजना के लिए लोन यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक से लेगी। सरकार को भोपाल मेट्रो के लिए अंशदान के रूप में 1388.20 करोड़ रुपये देने हैं। साथ ही इंदौर में मेट्रो परियोजना अब तक 31.5 किलोमीटर प्रस्तावित हैं। इसके लिए 7500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। साथ ही दोनों शहरों में 60 फीसदी राशि कंपनी, बीस फीसदी केंद्र सरकार और बीस फीसदी राज्य सरकार देगी।

इसे भी पढ़ें: मॉल में खरीदारी करने वाले लोगों के लिए है अच्छी खबर, सरकार ने दिए हैं ये निर्देश

पहले फेज में यहां होना है काम
करोंद चौराहा, कृषि उपज मंडी, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, नारदा बस स्टेंड, भारत टॉकीज, पुल बोगदा, एेशबाग स्टेडियम के पास, सुभाष नगर अंडरपास के पास,मैदा मिल केंद्रीय विद्यालय, एमपी नगर, सरगम सिनेमा, हबीबगंज कॉम्प्लेक्स, अलकापुरी, एम्स। भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, जवाहर चौक, रंगमहल टॉकीज, रोशनपुरा चौक, मिंटो हॉल, लिलि टॉकीज, जिंसी, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, इंद्रपुरी, पिपलानी और रत्नागिरी तिराहा।