
यह भी खूबः सरकारी होटल में 100 रुपए की एक रोटी, 350 रुपए की दाल फ्राई
राज्य सरकार के मध्यप्रदेश टूरिज्म ( Madhya Pradesh Tourism ) के इस नए होटल में खाने का मेनू कार्ड जरूर पता कर लेना चाहिए। यहां पर एक रोटी के लिए आपको 100 रुपए देना पड़ेंगे। यदि आपकी भूख एक रोटी में पूरी हो जाती है, तो ठीक है, लेकिन पांच रोटी की क्षमता हो तो 500 रुपए की सिर्फ रोटी ही होगी।
राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ( MPT ) ने कुछ समय पहले ही मिंटो हॉल ( Minto HallBhopal ) का रिनोवेशन करके यहां बड़ा होटल खोला है। सरकार के पर्यटन विभाग के जिम्मेदारी होती है कि वे पर्यटकों को अपनी ओर खींच सके। लेकिन मिंटो हाल में एमपी टूरिज्म ने बनाए इस होटल में खाने के रेट पर एक नजर जरूर डालिए।
फाइव स्टार होटल से भी महंगा खाना
इस सरकारी होटल का मेन्यू कार्ड फोर और फाइव स्टार होटलों से भी महंगा है। खास बात यह भी है कि मध्यप्रदेश में एमपी टूरिज्म की होटलों और रेस्टोरेंट की चेन हैं, लेकिन यह रेस्टोरेंट अपने महंगे खाने के लिए सबसे आगे निकल गया है।
रूफ टॉप है आकर्षण
नवाबी दौर के इस मिंटो हॉल में पहले मध्यप्रदेश विधानसभा लगती थी इसके बाद राज्य सरकार ने इसमें कांफ्रेंस हॉल, मीटिंग हॉल समेत कई सुविधाएं जोड़ दीं। मिंटों हाल की छत पर बने इस रूफ टॉप रेस्टोरेंट लोगों को आकर्षित तो बहुत करता है, लेकिन यहां की दाल-रोटी आम लोगों से बहुत ऊपर चले गई है।
बाहर गांधी प्रतिमा, भीतर है बार
मिंटो हॉल को रेस्टोरेंट बनाने से पहले और परिसर में स्थित गांधीजी की प्रतिमा को हटाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने कई बार धरना-प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन किए, लेकिन कांग्रेस की सरकार में अब इसी रेस्टोरेंट में बार भी संचालित होने लगा है।
किस्म-किस्म की रोटी
मिस्सी रोटी-100
रूमाली रोटी-100
काजू नान-100
सूफियानी नान-100
तरह-तरह की दाल
दाल मखनी-360
दाल तड़का-325
खड़ी मूंग की दाल-350
अवधी सुल्तानी दाल-350
पिछली सरकार पर आरोप
उधर, राज्य सरकार का कहना है कि पर्यटन विभाग की इस होटल में खाने की कीमतों पर अधिकारियों से बात की जाएगी। मिंटो हाल में होटल खोलने के सवाल पर राज्य सरकार कहती है कि यह फैसला पिछली सरकार ने किया था। जबकि परिसर में बार होने की बात पर सरकार का कहा है कि गांधीजी की प्रतिमा से वो काफी दूर है।
भाजपा का आरोप
इस होटल के मामले में भाजपा राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाती है कि कांग्रेस बात तो गांधीजी के आदर्शों की करती हैं और उन्हें के आदर्शों पर चलने का दावा करती है, लेकिन गांधीजी की प्रतिमा के सामने ही जाम चलकाने की अनुमति देती है।
Published on:
04 Jul 2019 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
