3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये संकेत बताते हैं आप संकट में घिरेंगे या जल्द मिलेगी आपको कोई अच्छी खबर

ये संकेत बताते हैं आप संकट में घिरेंगे या जल्द मिलेगी आपको कोई अच्छी खबर

3 min read
Google source verification
love astrology

love astrology

भोपाल। हिंदू धर्म में संकेतों का अलग महत्व है। माना जाता है कि ये संकेत भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में हमें पहले से ही सूचित कर देते हैं। कई बार अगर ध्यान दिया जाए इन संकेतों को पहचानकर आने वाली मुसीबतों से बचा जा सकता है। कई बार ये संकेत अशुभ हो सकते है ऐर कई बार शुभ भी हो सकते हैं। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा के मुताबिक ज्योतिष व शकुन शास्त्र में जीवों से जुड़े ऐसे कई संकेतों को लिखा गया है जो मनुष्य को आने वाली परेशानियों से सावधान करने का संकेत देते हैं। इन सपनों पर कुछ लोग विश्वास करते हैं लेकिन कुछ लोग नहीं करते है। आज आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताया जाएगा जो आपको पहले से संकेत देते हैं कि आप आने वाले दिनों में किसी संकट में घिरने वाले हैं या फिर जल्द ही आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है।

- हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा प्राप्त है। पुराणों में भा ये बात लिखी गई है गाय के भीतर तैंतीस करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। कहा जाता है कि अगर आपके घर के दरवाजे पर गाय आकर जोर-जोर से रंभाती है, तो यह संकेत है कि कोई सुखद समाचार मिलने वाला है। यह धन लाभ व सुख में वृद्धि का भी होता है। यदि रास्ते में गाय मूत्र विसर्जन करती दिखाई दे, तो यह संकेत है कि आने वाली विपत्ति टल गई है।

- यदि घर के बाहर व कहीं पर जाते समय बिल्ली रोती दिखाई देती है, तो यह घर-परिवार पर आने वाले किसी बड़े संकट का संकेत है। आप किसी जरूरी कार्य से बाहर जा रहे हैं और रास्ते में लड़ती हुई बिल्लियां दिखाई दें, तो समझ जाइए कि काम नहीं बन पाएगा। माना जाता है कि यदि यात्रा पर जा रहे हैं और बिल्ली मुंह में मांस का टुकड़ा लिए दिखाई दे, तो कार्य सफल हो जाएगा।

- कहा जाता है कि यदि घर में पला हुआ कुत्ता कई दिनों से रो रहा हो तो ये संकेत होता है कि घर में कोई बड़ी विपदा आने वाली है। वहीं दूसरी ओर यदि आपके पास कोई कुत्ता आकर लेटने लगे, तो यह संकेत है कि कुछ अच्छा होने वाला है। यदि घर के बाहर कुत्ता भवन की ओर मुख करके सोए, तो घर पर कोई विपत्ति आने वाली है।

- ग्रहदोष शांति के लिए हम चींटियों को आटा डालते हैं, इससे दोष खत्म होते हैं और जीवन में शांति भी आती है। ये भी हमें शुभ अशुभ संकेत देती हैं। चींटियों का समूह घर की दीवार पर घूमता दिखाई दे, तो यह ऐश्वर्य में वृद्धि का ***** है। यदि चींटियां लाइन में चलती दिखाई दें और लाइन आड़ी-तिरछी है, तो यह मतभेद का इशारा होता है।

- घर में लगे मकड़ी के जाले, मधु मक्खी का छत्ता होना शुभ नहीं होता। यह घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने का इशारा होता है। अगर घर में नीलकंठ या मोर आता दिखाई दे जाए, तो यह सकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोतरी व धन लाभ का संकेत है। यह घर पर देवकृपा बनी रहने का भी संकेत है।

- ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, यदि घर में बिच्छू लाइन से जाते हुए दिखाई दें, तो यह धनहानि की ओर इशारा करता है। यह बताता है कि धन की देवी लक्ष्मी आपसे रूठी हुई है और घर से जाने की तैयारी में है। जिस घर में चमगादड़ आकर रहते हैं, तो माना जाता है कि वहां अशुभ शक्तियां वास करती हैं।

- हिंदू धर्म में मान्यता है कि यदि बिल्ली रास्ता काट जाए, तो रुक जाना चाहिए। इससे बनता कार्य बिगड़ जाता है। यह इशारा भी होता है कि यदि आप कहीं बाहर जा रहे हैं, तो न जाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है।

- यदि घर के भीतर छुछुंदर घूमती है, तो यह संकेत है कि धन में वृद्वि होने वाली है। अगर घर के बाहर से कोई हाथी निकल रहा हो और भवन के द्वार की ओर मुंह करके अपनी सूंड उठाए, तो यह मंगल होने का संकेत है। यह इस बात का है कि आपकी तरक्की होगी और नई ऊंचाइयां छुएंगे।

- कई दिनों से यदि आपके घर के अंदर बहुत से काले चूहे हैं, तो यह समस्या आने का इशारा होता है। जिस घर की छत या मुंडेर पर कोयल या सोन चिरैय्या चहचहाए, वहां निश्चित ही श्री वृद्धि होती है। जिस घर के आंगन में कोई पक्षी घायल होकर गिरे, वहां दुर्घटना होती है। जिस भवन की छत पर कौए, टिटहरी अथवा ऊल्लू बोले, तो यह संकेत है कि कोई विपत्ति आने वाली है।