13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा में शामिल हुए कांग्रेस के कट्टर समर्थक मिर्ची बाबा, लड़ेगे एमपी में विधानसभा चुनाव, अखिलेश यादव ने दी बधाई

विधानसभा चुनाव में मिर्ची बाबा सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में भी उतरने जा रहे हैं। इसके लिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी है।

2 min read
Google source verification
mirchi baba join samajwadi party

Mirchi Baba joins Samajwadi party will contest mp assembly elections 2023 akhilesh yadav congratulate

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सीटों के बंटवारे को लेकर चली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच तनातनी की खबरों के बीच चुनाव से ठीक पहले सूबे में एक और बड़ा खेल हुआ है। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले कांग्रेस के कट्टर समर्थक मिर्ची बाबा ने कांग्रेस का साथ छोड़कर आदिकारिक तौर पर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। यही नहीं इस बार के विधानसभा चुनाव में मिर्ची बाबा सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में भी उतरने जा रहे हैं। इसके लिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मिर्ची बाबा के साथ तस्वीर भी शेयर करते हुए उन्हें मध्य प्रदेश की एक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें- देश में पहली बार दशहरे पर रावण की जगह होगा शूर्पणखा दहन, हैरान कर देगी वजह


अखिलेश यादव ने किया ऐलान

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सोमवार शाम को मिर्ची बाबा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि 'मध्य प्रदेश के मिर्ची बाबा से एक शिष्टाचार भेंट और उनके मध्य प्रदेश विधानसभा में एक विशेष सीट से चुनाव लड़ने के लिए शुभकामनाएं!'

यह भी पढ़ें- भारत में इस जगह विजयदशमी पर रावण दहन नहीं बल्कि होती है उसकी पूजा, खास है इसका कारण


कांग्रेस के कट्टर समर्थक मिर्ची बाबा, अब सपा में शामिल

आपको बता दें, मिर्ची बाबा वैसे तो आधिकारिक तौर पर कभी कांग्रेस के सदस्य नहीं रहे। लेकिन वो लगातार कांग्रेस नेताओं के साथ नजर आया करते थे। यहां तक हर चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में जमकर प्रचार-प्रसार भी किया करते थे। इसी के चलते उन्हें कांग्रेस सदस्य मानने के बजाए कांग्रेस का कट्टर समर्थक माना जाता रहा है।