20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी-अभी : पीसीसी पर अटैक, कांग्रेस कार्यकर्ता पर बरसाए ताबड़तोड़ डंडे

विधानसभा चुनाव प्रचार थमने से कुछ देर पहले ही बड़ी घटना, पीसीसी में घुसे हमलावरों ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर किया जानलेवा हमला...

less than 1 minute read
Google source verification
pcc.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक पहले एक हिंसक खबर भोपाल से सामने आई है। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अज्ञात हमलावर घुस गए और एक कांग्रेस कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ डंडे बरसाए। हमले में कांग्रेस कार्यकर्ता के सिर में गंभीर चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस कार्यकर्ता पर हमला हुआ है वो भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा का समर्थक बताया जा रहा है।

पीसीसी में घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ता पर हमला
बताया जा रहा है कि पीसीसी में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अनस पठान जान बचाते हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में घुसे तभी पीछे से अज्ञात हमलावर भी पीसीसी में घुस आए और उन पर वहीं पर हमला कर दिया। बदमाशों ने बेस बॉल के डंडे से कांग्रेस कार्यकर्ता अनस पठान पर ताबड़तोड़ वार किए जिसके कारण अनस पठान के सिर में गंभीर चोट आई है और उन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- मतदान से पहले भाजपा प्रत्याशी का विरोध, भीड़ ने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोका, वीडियो वायरल

पीसी शर्मा का समर्थक है घायल कार्यकर्ता
कांग्रेस कार्यकर्ता अनस पठान पर हमला करने वाले बदमाश कौन थे फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। अनस पठान भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का समर्थक बताया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीसीसी दफ्तर में घुसकर हुए हमले की इस घटना को लेकर कांग्रेस ने जमकर हमला भी बोला है।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र सिंह तोमर के चुनाव कार्यालय में लाश मिलने से फैली सनसनी