8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP By-Election : विजयपुर और बुधनी में आचार संहिता लागू, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने की प्रेस कांफ्रेंस

Model Code of Conduct : बुधवार को राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित मध्य प्रदेश निर्वाचन सदन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उप चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Code of Conduct
Play video

Model Code of Conduct :मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02- विजयपुर विधानसभा और सीहोर जिले के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 156 बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस संबंध में बुधवार की दोपहर में सूबे की राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित मध्य प्रदेश निर्वाचन सदन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने श्योपुर जिले की 02-विजयपुर विधानसभा और सीहोर जिले की 156- बुदनी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए 15 अक्टूबर 2024 को तारीख की घोषणा की गई है। उप चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही श्योपुर और सीहोर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

उप-चुनाव की समय सारणी

-18 अक्टूबर 2024, गजट नोटिफिकेशन

-25 अक्टूबर 2024, नाम निर्देशन भरने की अंतिम तारीख

-28 अक्टूबर 2024, नाम निर्देशन की संवीक्षा

-30 अक्टूबर 2024, नाम वापसी की अंतिम तारीख

-13 नवंबर 2024 मतदान दिवस

-23 नवंबर 2024 मतगणना दिवस