12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉडलिंग में बनाना है कॅरियर तो आप में होनी चाहिए ये 5 खास बातें

मॉडलिंग में बनाना है कॅरियर तो आप में होनी चाहिए ये 5 खास बातें

2 min read
Google source verification
Modeling

Modeling

भोपाल। आप मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी हॉबीज बड़े काम की हो सकती हैं। देखा जाए तो मॉडलिंग एक ऐसा कॅरियर है, जहां आपका कई स्किल्स में दक्ष होना जरूरी है। इस फील्ड में फिजिकली फिट रहना ही काफी नहीं है, बल्कि कम्यूनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिए। भोपाल शहर की मॉडल अनुजा बताती है कि आपके व्यक्तित्व में जहां आत्मविश्वास छलकना चाहिए, वहीं अभिनय करने की कला भी होनी चाहिए। साथ ही फैशल ट्रेंड को लेकर अवेयर रहना भी जरूरी है। यदि आपकी रुचि इन सभी चीजों में है तो मॉडलिंग की दुनिया में कॅरियर बनाया जा सकता है। इस फील्ड में आगे बढऩे के लिए आपको हमेशा प्रोफेशनल एटीट्यूड रखना होगा।

मॉडलिंग के लिए योग

योग करना आपकी हॉबी है, तो इसका असर आपके व्यक्तित्व पर भी नजर आएगा। दरअसल, मॉडलिंग एक स्ट्रेसफुल जॉब है। ऐसे में दिमाग को शांत रखने और पॉजिटिव बने रहने के लिए योग सबसे बेहतर है। योग फ्लेक्सीबिलिटी बढ़ाने एवं पॉश्चर को इंप्रूव करता है, जो मॉडलिंग में जरूरी है।

फोटोग्राफी का शौक

फोटोग्राफी करने का सेंस है तो आप में यह समझ भी विकसित होगी कि किस तरह से फोटोशूट करवाना चाहिए। अच्छा फोटोशूट करना चाहते हैं तो आपको फोटोग्राफी की बारीकियों को भी समझना होगा। इस तरह आप न केवल अच्छी फोटो कैप्चर कर सकते हैं, बल्कि फोटो को आकर्षक भी बना सकते हैं। कैमरे को फेस करने की समझ भी विकसित होती है। जब आप एक मॉडल के तौर पर अपना फोटोशूट करवाएंगे तो आप कैमरे के सामने ही नहीं होंगे, बल्कि कैमरे के पीछे की समझ भी काम करेगी, इससे अपने फोटोशूट को सफल कर सकते हैं।

फैशन मैग्जीन व ब्लॉग पढ़ें

इस डिजिटल युग में आप फैशन वल्र्ड में होनी वाली हलचल से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही फैशन मैग्जीन को पढऩे की आदत भी आपको इस फील्ड में अपडेट रखेगी। हालांकि फैशन और फैशन मॉडलिंग के बारे में बहुत अधिक गहराई से जानने की भी जरूरत नहीं है लेकिन नए पॉज और लुक्स पर ध्यान दें। यदि आप फैशन मैग्जीन और ब्लॉग पढ़ते रहते हैं तो मॉडल्स, डिजाइनर्स और फोटोग्राफर्स की एक्टिविटी से अपडेट रहेंगे।

स्वीमिंग से रहेंगे फिट

मॉडल्स की सबसे कॉमन हॉबी होती है डांसिंग। यह एक्टिविटी बॉडी को फिट रखने के साथ ही एनर्जेटिक भी रखती है लेकिन आपकी डांसिंग की जगह स्वीमिंग में रुचि है तो मॉडलिंग के क्षेत्र में यह हॉबी भी आपको आगे बढ़ाएंगी। इस एक्टिविटी का असर धीरे-धीरे नजर आता है लेकिन इसके परिणाम ज्यादा बेहतर होते हैं। एक मॉडल के तौर पर बॉडी में फ्लेक्सीबिलिटी होनी चाहिए। यह एक्टिविटी शरीर का लचीलापन बढ़ाती है।

अभिनय करें

स्टेज फीयर को दूर करने के लिए सबसे अच्छा है कि आप अभिनय की कला सीखें। इसके लिए आप एक्टिंग और कॉमेडी क्लास भी जॉइन कर सकते हैं। मॉडल कॅरियर में तो यह स्किल फायदेमंद होगी ही, साथ ही आपके व्यक्तित्व पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इससे आप भीड़ में भी खुद को सहज महसूस करेंगे, जो मॉडलिंग जैसे कॅरियर के लिए बहुत जरूरी है। अनजान लोगों की भीड़ में रनवे पर वॉक करना और फोटोशूट करवाना, आपको असहज नहीं लगेगा। इसलिए यदि एक्टिंग करना आपकी हॉबी है, तो मॉडलिंग के अवसर खुले हैं।