30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहन कैबिनेट के अहम फैसले : विधायकों के नए आवास बनेंगे, सोयाबीन उपार्जन नीति मंजूर, जानें सबकुछ

Mohan Cabinet Decisions : मंगलवार को मंत्रालय में मोहन यादव कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में राज्य के हित में कई अहम फैसल लिए गए। कैबिनेट बैठक के बाद डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने इसकी ब्रीफिंग दी है। आइये जानें..।

2 min read
Google source verification
Mohan Cabinet Decisions

Mohan Cabinet Decisions :मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट मीटिंग मंगलवार को मंत्रालय में संपन्न हो गई है। मीटिंग के दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक में लिए गए फैसलों के संबंध में एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्टूबर महीने में रीवा में निवेश आएगा। आज सोयाबीन उपार्जन की नीति को मंजूरी दी गई है। विधायकों के आवास के लिए 169.13 करोड़ रुपए स्वीकृति मिल गई है। मंत्रियों के बाद विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी अपना इनकम टैक्स खुद ही जमा करेंगे।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के अनुसार, सागर के बाद अब अगली रीजनल इनवेस्टर्स समिट रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल में आयोजित होगी। अगली समिट के संबंध में जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा- आगामी रीजनल इन्वेस्टर्स समिट 27 सितंबर को सागर में रखी गई है।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने अपने सभी सांसद प्रतिनिधियों को हटाया, आशीष तिवारी पर केस दर्ज होने के बाद एक और बड़ा एक्शन

सोयाबीन उपार्जन की नीति को मंजूरी

उन्होंने आगे बताया कि आज सोयाबीन उपार्जन की नीति को मंजूरी दे दी गई है। सरकार ने इसका समर्थन मूल्य 4892 रुपए तय किया है। वहीं, 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक किसानों का पंजीयन होगा। और 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक खरीदी होगी। 1400 उपार्जन केंद्र बनाए जाएंगे। एमपी वेयरहाउसिंग से इसके भंडारण सुनिश्चित किया जाएगा। मार्कफेड के द्वारा इसका उपार्जन किया जाएगा। पहली बार प्रदेश में सोयाबीन का उपार्जन होगा। भारत सरकार ने 13.68 मीट्रिक टन उपार्जन की स्वीकृति दे दी है।

डिप्टी सीएम के अनुसार, विधायकों के आवास के लिए 169.13 करोड़ रुपए स्वीकृति दी है। पुराने पारिवारिक खंड क्रमांक 1 और शॉपिंग सेंटर को हटाकर 3 बीचके के 204 आवास रहेंगे। 5 ब्लॉक बनाए जाएंगे। पहले चरण में दो ब्लॉक तोड़कर निर्माण होगा। 2615 वर्ग फीट के आवास होंगे। पीडब्ल्यूडी इसका निर्माण करेगा। पहले पेड़ काटकर नई जगह बनाने का प्रस्ताव था। हरियाली उजाड़ने का विरोध हुआ था, जिसके बाद अब जगह बदली जाएगी।

यह भी पढ़ें- Heavy rain alert : इंदौर, धार समेत 8 जिलों में धमाकेदार बारिश का अलर्ट, बारिश के तांडव के साथ मानसून की विदाई

ये फैसले लिए गए

-विधायकों के लिए 3 BHK आकार के नए आवास बनाए जाएंगे। पहले चरण में 204 आवास बनाए जाएंगे।
-सरकार ने सोयाबीन उपार्जन की नीति को भी दी मंजूरी।
-उज्जैन की कान्ह डायवर्सन क्लोज डक्ट परियोजना की पुनरीक्षित स्वीकृति दी गई है। योजना के तहत 919 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-नीमच शहर में 16 किलोमीटर लंबे फोरलेन को मिली स्वीकृति। 133 करोड़ रुपए स्वीकृत।