15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mohan Cabinet Expansion : मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बने रामनिवास रावत, बोले- ‘कांग्रेस को आदमी की पहचान नहीं’

Mohan Cabinet Expansion : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए रामनिवास रावत ने सोमवार को मोहन कैबिनेट के मंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- 'कांग्रेस को आदमी की पहचान नहीं।'

2 min read
Google source verification
Mohan Cabinet Expansion

Mohan Cabinet Expansion :मध्य प्रदेश में दूसरी बार मोहन कैबिनेट का विस्तार हो गया। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दिग्गज नेता और 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने आज मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल में जगह लेने की शपथ ले ली है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद रहे। हालांकि, शपथ ग्रहण से पहले रामनिवास का बड़ा बयान भी सामने आया। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस को आदमी की पहचान नहीं है।

शपथ ग्रहण से पहले राम निवास रावत ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि लंबे समय से कांग्रेस में रहा। हर बार पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश की। कांग्रेस अपने सिद्धातों से छूट गई, कोई विचारधारा नहीं बची है। गुटिया क्षत्रप पैदा हो गए। कांग्रेस को आदमी की पहचान नहीं है, जो व्यक्ति की पहचान करती है, वो काम देती है। उन्होंने कहा कि भाजपा में रहते हुए जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें- मंत्री विश्वास सारंग को गधा भेंट करने निकली कांग्रेस, बेहद अजीब है वजह, देखें Video

रावत का राजनीतिक सफर

रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा से 6वीं बार के विधायक हैं। उन्होंने साल 1987 से राजनीतिक पारी की शुरुआत की। उस समय ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए। 1988 में कृषि उपज मंडी समिति विजयपुर के अध्यक्ष, 1990-1993 में प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष चुने गए। 1990 में नौंवी, 1993 में दसवीं, 2003 में बारहवीं और 2008 में तेरहवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। इसके बाद 1993-98 में राज्यमंत्री और 1998 में मंत्री रहे। 2000 से 2008 तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रहे। 2013 में 5वीं बार विधानसभा सदस्य चुने गए। 2018 में चुनाव हारे। इसके बाद 2023 में फिर 6वीं बार विधायक बने हैं। रामनिवास रावत 30 अप्रैल 2024 को बीजेपी में शामिल हुए थे और आज 8 जुलाई 2024 को उन्होंने मोहन कैबिनेट के मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है।