5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के कर्मचारियों को बड़ी सौगात, नए भर्ती को पूरा वेतन, इलाज के लिए एडवांस में मिलेगी राशि

transfer of employees: मोहन सरकार ने कर्मचारियों के तबादले की तारीख बढ़ाई, इलाज खर्च का 80% एडवांस मंजूर किया और नए कर्मचारियों को पूरा वेतन-भत्ता देने का फैसला किया।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

May 28, 2025

Mohan government extended the date of transfer of employees in mp news

मोहन सरकार ने कर्मचारियों के तबादले की तारीख बढ़ाई (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

transfer of employees: मोहन सरकार ने मंगलवार को कर्मचारियों को तीन बड़ी सौगात देने के निर्णय लिए। तबादला नीति 2025 के तहत कर्मचारियों के तबादले की समय सीमा बढ़ा दी है। अब 10 जून तक तबादले होंगे। पहले 30 मई तय थी। कर्मचारियों व पेंशनरों को इलाज पर होने वाले कुल खर्च का 80 फीसद एडवांस मिलेगा। नए कर्मचारियों के वेतन-भत्ते पूरे मिलेंगे। इससे 12 लाख अधिकारी और कर्मचारी को फायदा होगा।

अब स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं जाएगी फाइल

कैबिनेट में वित्तीय अधिकार पुस्तिका 2025 भाग-1 का अनुमोदन किया। कर्मचारी और परिवार के सदस्यों के इलाज खर्चे का 80त्न भुगतान विभागाध्यक्ष कर सकेंगे। अभी कर्मचारियों व पेंशनरों को राशि खुद भुगतान करनी पड़ती है। बाद में बिल लगाते हैं। फाइल स्वास्थ्य विभाग के पास जाती है, जिसमें 6 से 8 महीने तक लग जाते हैं। कई बार तो फाइल लौटकर आ जाती थी, लेकिन लाभ नहीं मिलते।

यह भी पढ़े - एमपी में बड़ी कवायद, 27 अधिकारियों को दी पदोन्नति, 53 को हटाया

कैबिनेट बैठक में फैसला

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में मंगलवार को कुछ मंत्रियों ने कहा कि उनके पास तबादलों के हजारों आवेदन आ रहे हैं। ये कई का निराकरण नहीं कर पाए हैं। अब 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय है। इससे पहले इंदौर में कैबिनेट बैठक के कारण दो दिन उपलब्ध नहीं हो पाए। इस पर सीएम ने तबादले 10 जून तक करने की सहमति दी। सामान्य प्रशासन विभाग से आदेश होने बाकी हैं। दो लाख कर्मचारी तबादला चाहते हैं, अभी सिर्फ एक फीसद ही हुए हैं।

सीएम ने कहा- नहीं होने देंगे भेदभाव

मंत्रालय सचिवालय शीघलेखक संघ और संघ समूहों ने मंत्रालय परिसर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों के हितों में मांग पत्र मिलने का इंतजार नहीं करेंगे। जितनी भी सहूलियतें दे सकते हैं वे सभी देंगे। कर्मचारियों को नुकसान पहुंचाने वाले जितने भी काले कानून होंगे, उन्हें बदल देंगे। मंत्रालय सचिवालय शीघलेखक संघ के अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने मांग रखी थी कि नए कर्मचारियों को पहले साल कुल वेतन व भत्तों का 70 फीसद, दूसरे वर्ष में 50 फीसद व तीसरे साल में 0 फीसदी मिलता था, उनके परिवारों को नुकसान होता है।