
प्रदीप मिश्रा की महापुराण कथा में मोहित सुनाएंगे राम की गाथा
- रुद्राक्ष महोत्सव एवं शिव महापुराण कथा सात मार्च से
आयोजन अभिनेता एवं युवा वक्ता मोहित शेवानी एवं उनकी टीम "गाथा श्री राम मंदिर की" की प्रस्तुति देगी। अयोध्या और राम मंदिर के इतिहास की पूरी कहानी श्रद्धालुओं के सामने रखी जाएगी।
'गाथा श्री राम मंदिर की' कार्यक्रम तब चर्चा में आया था जब भोपाल में पहली प्रस्तुति का अनावरण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया था। करुणाधाम आश्रम के पीठाधीश्वर सन्देश शांडिल्य के आह्वान पर प्रस्तुति दी गई थी। इसके बाद देश के कई शहरों जैसे मंडला, रायपुर, सम्बलपुर इत्यादि में इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन पूर्व में हो चुके हैं। गत रविवार को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध राजिम कुम्भ में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। पण्डित प्रदीप मिश्रा कार्यक्रम की भूमिका से प्रभावित हुए।
इन लोग रहेगे मत्पूर्ण भूमिका
इस कार्यक्रम का लेखन और निर्देशन बॉलीवुड लेखक प्रबुद्ध सौरभ ने किया है जो इससे पहले कुमार विश्वास के अपने अपने राम कार्यक्रम के सह-लेखक रह चुके हैं। इस कार्यक्रम में संगीतमय प्रस्तुति जोड़ने के लिए चौदह संगीतकारों का हृदय बैंड का समायोजन होता है जो गाथा के बीच बीच में भजन, चौपाइयों और दोहों इत्यादि की प्रस्तुति से कार्यक्रम में विभिन्न भाव पैदा करते हैं। गाथा में शुभम् नाथानी, दीपाली दुबे मुख्य गायक के रूप में प्रस्तुति को राममय करेंगे।
Published on:
06 Mar 2024 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
