भोपाल

मानसून ने पकड़ी ‘डबल स्पीड’, लगातार 72 घंटे ‘भारी बारिश’ की चेतावनी, घरों में रहें

Monsoon 2025: मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 3 दिन भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि 2 दिन रेड अलर्ट जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Jul 25, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

Monsoon 2025: मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 3 दिन भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि 2 दिन रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के मध्य में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ।हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात भी बना हुआ है, जो दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ झुका हुआ है। इसके प्रभाव से मौसम बदलेगा।

रीवा शहडोल संभाग में अतिवृष्टि हो सकती है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। बता दे कि 1 जून से 23 जुलाई के बीच एमपी में औसत से 49% अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी क्षेत्र में 65% से अधिक और पश्चिमी क्षेत्र औसत से 34% अधिक वर्षा हुई है।

ये भी पढ़ें

‘खौलते तेल’ की टंकी में गिरा ढाई साल का मासूम, बिलखकर रोया पूरा गांव

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने रायसेन, नर्मदापुरम, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना,अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर,मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, मैहर आदि स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

रेड और ऑरेंज अलर्ट

26 जुलाई को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, पाढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसी प्रकार रायसेन, सीहोर, देवास, अशोक नगर, जबलपुर सहित दस स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें

घबराहट में तेजी से फैलता है ‘सांप का जहर’, बचने के लिए करें ये 4 काम

Published on:
25 Jul 2025 05:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर