1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा का मानसून सत्र आज से सदन से गायब रहेंगे मिस्टर बंटाधार-पप्पू जैसे शब्द

विधानसभा में शब्दों की आचार संहिता, 67 साल में 1560 असंसदीय शब्द बोल गए माननीय

2 min read
Google source verification
mp_vidhan_sabha.jpg

भोपाल. विधानसभा का मानसून सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है। 12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में 4 बैठकें होंगी। सदन में आधा दर्जन से अधिक विधेयक सरकार की ओर से पेश होंगे। अनुपूरक बजट भी पेश होगा। सदन में कोरोना गाइडलाइन का पालन होगा।

ये भी पढ़ेंः सिंधिया के साथ पहली बार दिखे उन्हें हराने वाले सांसद केपी यादव

प्रदेशके चुनाव उपचुनाव में मिस्टर बंटाधार और पप्पू पास हो गया जैसे शब्द खूब सुर्खियों में रहे लेकिन अब ये विधानसभा से गायब हो जाएंगे। दिग्विजय शासनकाल के आखिरी मौकों पर तो भाजपा ने मिस्टर बंटाधार को लेकर ही कैंपेन चलाया था। अब सदन में विधायक इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। विधायकों के लिए लागू आचार संहिता में इन शब्द को असंसदीय घोषित किया गया है। सचिवालय ने इस तरह के 1560 शब्दों को असंसदीय की श्रेणी में शामिल किया है।

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री के विरोध का खामियाजा अधिकारियों को भुगतना पड़ा

रविवार को विधानसभा के सभागार में असंसदीय शब्द एवं वाक्यांश संग्रह पुस्तक का विमोचन किया गया। विधानसभा सचिवालय ने वर्ष 1954-2021 तक सदन की कार्यवाही में इस्तेमाल हुए असंसदीय शब्दों को छांटकर पुस्तक में लिया है। अब यह पुस्तक सभी विधायकों को दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः एमपी हाईकोर्ट की जबलपुर, इंदौर व ग्वालियर पीठ में हाइब्रिड सुनवाई

विलोपितन न करना पड़ेः स्पीकर
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा, जब सदन की कार्यवाही से कोई शब्द विलोपित नहीं करना पड़ेगा, उस दिन समझूंगा अब पुस्तक की जरूरत नहीं है।

शिवराज बोले बच्चों ने कहा था मछली बाजार
सीएम शिवराज ने कहा कि सदन में आए छात्रों से जब एक बार पूछा गया गया कि कैसा लगा तो एक छात्र ने कहा, मुझे लगा मछली बाजार में हैं। इसलिए सही शब्द बोलना जरूरी है।

संस्कृति को बनाए रखना जरूरी: नाथ
नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि सदन में अनेकता में एकता दिखती है। विविधताएं सूत्र में बंध जाती हैं। संस्कृति को बनाए रखना सदन की जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़ेंः मरीजों को 3 दिन से नहीं मिला ब्लैक फंगस का इंजेक्शन