2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Information : मॉनसून की दस्तक, जानिए किस जगह कब होगी बारिश

Weather update : दतिया देश का तीसरा सबसे गर्म शहर, पारा 47.50 , ग्वालियर-चंबल और रतलाम-धार में चली लू

2 min read
Google source verification
Monsoon Information

Monsoon Information

Weather update : नौतपा 25 मई से शुरू होगा। इससे पहले ही प्रदेश में गर्मी शबाब पर पहुंच गई है। गर्म हवा के बीच सूरज की किरणें आसमान से आग बनकर लोगों को बेहाल कर रही है। दिन ही नहीं, रात में भी बेचैनी का आलम है। रविवार को मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कई स्थानों पर अधिकतम पारा 45 डिग्री पार हो गया तो ग्वालियर-चंबल में तपन नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। सभी शहरों की सड़कें दोपहर में सूनी हो गईं।

रविवार को 47.5 डिग्री पारा के साथ दतिया देश का तीसरा गर्म शहर रहा। 45 डिग्री से ऊपर चल रहे तापमान के साथ ग्वालियर, गुना, नौगांव, रतलाम और धार में लू चली भोपाल में सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान ने 43 डिग्री का आंकड़ा छुआ। देश में दिल्ली सबसे गर्म, उसके बाद आगरा है।

चार दिन मौसम शुष्क, बढ़ेगा पारा

-मौसम विभाग की मानें तो अगले चार-पांच दिन तक मौसम शुष्क रहेगा और तपन ऐसी ही रहेगी।

-इंदौर में दिन का पारा 43.1 डिग्री पहुंचा तो लोग बेहाल हो गए। छात्रा ने पानी से चेहरे पर पानी की कुछ बूंदें छिड़कर गर्मी से राहत पाने की कोशिश की।

-भोपाल में सीजन का सबसे गर्म दिन, पारा 43 डिग्री, प्रदेश में अभी पांच दिन और तपाएगी गर्मी

राजस्थान में बने चक्रवात का असर

-अगले 4-5 दिन राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञानी प्रकाश धंवले ने बताया, मौसम शुष्क रहेगा। पारा बढ़ेगा। मप्र के उत्तरी हिस्से में कई शहरों में लू चलेगी।

-उत्तर-पूर्वी राजस्थान में चक्रवात बना है। वहां से ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। मप्र में पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ लाइन के साथ सक्रिय है।

-एक और पश्चिमी विक्षोभ का भी असर होगा। इससे कहीं तेज गर्मी और कहीं आंधी-बारिश के आसार हैं।

मानसून पहुंचा निकोबार द्वीप समूह (Monsoon Update)

दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon Update 2024) ने रविवार को निकोबार द्वीप समूह में दस्तक दे दी। मौसम विभाग ने बताया, मानसून मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र और दक्षिण बंगाल की खाड़ी, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है। मानसून 31 मई तक केरल आ सकता है।

केरल में मानसून पिछले साल 8 जून को पहुंचा था। मप्र में 16 जून और राजस्थान में 25 जून तक मानसून आ सकता है। विभाग ने इस साल ला नीना के कारण अच्छी मानसूनी बारिश की संभावना जताई है। देश में खेती इसी मानसून पर निर्भर करती है।