28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 किमी का फेर बचाएगा नर्मदा का यह पुराना पुल

वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। करीब 15 दिनों से बंद पड़ा नर्मदा का पुराना मोरटक्का पुल दोबारा चालू हो रहा है। यह पुल पांच अक्टूबर से फिर चालू हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
mortakkabridge03.png

वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर

वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। करीब 15 दिनों से बंद पड़ा नर्मदा का पुराना मोरटक्का पुल दोबारा चालू हो रहा है। यह पुल पांच अक्टूबर से फिर चालू हो जाएगा। नर्मदा में आई बाढ़ के कारण पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके कारण शुरू यहां से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। मोरटक्का पुल बंद होने से लोगों को कई किमी का फेर लगाकर आना जाना करना पड़ रहा था।

पिछले माह आई बाढ़ ने इस पुराने नर्मदा पुल की हालत बेहद खराब कर दी थी। पुल पर से जगह जगह डामर उखड़ गया था और रेलिंग भी टूट गईं थीं। ऐसे में वाहनों का गुजरना खतरनाक हो सकता था इसलिए पुल बंद कर दिया गया था। अब पुल पर डामर लगा दिया गया है और रेलिंग भी सुधार दी गई हैं।

मरम्मत का काम पूरा हो जाने के कारण करीब एक पखवाड़े से बंद इस पुल पर से वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरु की जा रही है। जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआइ के अधिकारियों के अनुसार पुल की मरम्मत हो चुकी है। इसे पांच अक्टूबर से दोबारा चालू कर दिया जाएगा।

पुल की मरम्मत एनएचएआइ की देखरेख में ही कराई गई है। मोरटक्का पुल इंदौर इच्छापुर हाईवे पर है और यहीं से खंडवा इंदौर के लिए आवागमन होता है। पुल बंद होने के कारण बस यात्री सबसे ज्यादा परेशान हैं। खंडवा इंदौर की यात्रा दो हिस्सों में पूरी करनी पड़ रही है।

नर्मदा पुल बंद होने के कारण जहां छोटे वाहनों को एक्वाडक्ट से निकाला जा रहा है वहीं बस और ट्रकों को खरगोन से होकर इंदौर जाना पड़ रहा है। ऐसे में करीब 100 किमी का अतिरिक्त फेरा लग रहा है। 5 अक्टूबर को पुल चालू हो जाने के बाद यह दिक्कत दूर हो जाएगी। मोरटक्का पुल 19 सितंबर को बाढ़ में नर्मदा के पानी में डूब गया था।

करीब 80 साल पुराना मोरटक्का पुल लगभग हर साल बारिश में जलस्तर बढ़ने पर बंद हो रहा है। पिछले साल भी पुल करीब एक महीने तक बंद रहा था। खंडवा-इंदौर स्टेट हाइवे पर नर्मदा पर बने मोरटक्का पुल से इंदौर से लेकर खंडवा, बुरहानपुर और इच्छापुर तक आवागमन होता है। इस पुल से होकर 205 किलोमीटर सड़क मार्ग पर सबसे ज्यादा ट्रकों का संचालन होता है।

यह भी पढ़ें: हैवानियत के बाद बिगड़ी मनोदशा, रास्ते भर कपड़े फेंकती रही मासूम!