Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगी ‘बिजली सब्सिडी’

MP News: दैनिक 5 यूनिट अधिकतम खपत व माह में 150 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ता अटल गृह ज्योति योजना की पात्रता है....

2 min read
Google source verification
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: गर्मी ने शहर में रोजाना 20 लाख यूनिट बिजली की खपत बढ़ा दी है। सामान्य दिनों में जो यूनिट 70 लाख होती है वह अब रोजाना 90 लाख को पार कर चुकी है। बढ़ी हुई खपत ने करीब एक लाख बिजली उपभोक्ताओं को अटल गृह ज्योति की सब्सिडी से बाहर कर दिया। गर्मी से राहत के लिए उपयोग किए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ने इनकी खपत 150 यूनिट से ज्यादा कर दी। औसतन प्रतिमाह तीन लाख उपभोक्ता सब्सिडी लेते हैं। इस बार दो लाख ही दायरे में है।

यह हैं सब्सिडी योजना

दैनिक 5 यूनिट अधिकतम खपत व माह में 150 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ता अटल गृह ज्योति योजना की पात्रता है। इन्हें प्रथम सौ यूनिट तक बिजली 100 रुपए में प्रदान की जाती है। शेष 50 यूनिट का बिल मौजूदा टैरिफ की दर से तैयार होता है। 30 दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत करने वाले उपभोक्ता को माह विशेष में सब्सिडी की पात्रता नहीं रहती।

ये भी पढ़ें: मेट्रो की 'ओरेंज लाइन' के लिए 200 से ज्यादा घरों-दुकानों में चलेगा बुलडोजर !

ऐसे समझें स्थिति

● 129 करोड़ रुपए से ज्यादा की सब्सिडी दी जाती है हर माह

● 30 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को कंपनी क्षेत्र में मिलती है सब्सिडी

● 03 लाख से अधिक उपभोक्ता भोपाल में सब्सिडी लेते है

● 430 रुपए औसतन सब्सिडी ले रहे हैं

● 150 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं को मिलती है सब्सिडी

● 01 लाख उपभोक्ता गर्मी में खपत बढ़ने से सब्सिडी से बाहर हो गए

● 4.30 करोड़ रुपए इस माह ज्यादा जमा करना होंगे इस बार

कंपनी ने तय किया आपदा प्रबंधक

तेज गर्मी व बारिश के दौरान बिजली लाइनों में फॉल्ट व अन्य दिक्कतों से निपटने तुरंत कार्रवाई की राह तय की है। कंपनी मुख्यालय में पदस्थ महाप्रबंधक केसी मिश्रा को आपदा व संकट प्रबंधन नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। प्राकृतिक आपदाओं, विद्युत दुर्घटनाओं एवं बिजली आपूर्ति में आने वाले व्यवधान जैसे संकटों से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई करेंगे। कंपनी के कर्मचारी, उपकरण और बुनियादी ढांचे को सुरक्षित और संचालित रखना सुनिश्चित किया जाएगा।

इतनी है बिजली की खपत

01 जून- 91.56 लाख यूनिट

02 जून- 98.72 लाख यूनिट

03 जून- 93.95 लाख यूनिट

04 जून- 88.00 लाख यूनिट

05 जून- 79.98 लाख यूनिट

06 जून- 95.53 लाख यूनिट

07 जून- 89.64 लाख यूनिट

08 जून- 94.93 लाख यूनिट

09 जून- 98.27 लाख यूनिट