23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार हजार से भी ज्यादा गुंडे राजधानी में घूम रहे बेखौप, पुलिस से बचने का ये है तरीका

बॉन्ड भरकर घूम रहे 4378 गुंडे, 2194 पर नेताजी की कृपा

2 min read
Google source verification
goons

भोपाल। राजधानी में रेप, छेड़छाड़ और गैंगरेप जैसे गंभीर मामलों में कमी नहीं हो रही है, बल्कि समाज को शर्मसार करने वाली घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जानकर हैरानी होगी कि प्रशासन की अलग-अलग नजूल कार्यालय में बॉन्ड ओवर किए गए गुंडों की संख्या 4378 है।

जबकि 2194 गुंडे सिर्फ इसलिए लिस्ट से बाहर हैं क्योंकि थाना स्तर से टीआई ने इनकी रिपोर्ट नहीं भेजी है। ये गुंडे राडार पर तो आ गए, लेकिन माननीयों के दबाव में थानों से इनकी रिपोर्ट नजूल कार्यालय तक नहीं पहुंची। इस वजह से ये बॉन्ड भरने की प्रक्रिया से बचे हुए हैं। अगर थानों से इनकी रिपोर्ट प्राप्त हो जाए तो गुंडों की संख्या और बढ़ सकती है।

पूर्व डीआईजी संतोष कुमार सिंह के समय ही जिले में गुंडों को चिह्नित कर उनसे बॉन्ड भरवाए गए थे। वे बॉन्ड पीरियड में अपराध करते तो उनसे जुर्माना वसूला जाना था, लेकिन ऐसा कम हुआ। इस एक साल के दौरान अगर वे अपराध करते हैं तो उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

लक्की सरदार को उसी समय भेजा जेल

छोला से लक्की सरदार को उसी समय जेल भेजा था। 24 जुलाई को बॉन्ड भरने के बाद उसने मारपीट की थी। कुछ और बदमाशों को बॉन्ड भरने के दूसरे दिन ही जेल भेजा था। चार बदमाशों पर एसडीएम गोविंदपुरा मुकुल गुप्ता ने जुर्माना भी लगाया था।

अब फिर से खंगाली जा रही हैं फाइलें

सीएम ने वीडियो कॉफ्रेंस में जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि गुंडों पर लगाम कसें, बॉन्ड भी भरवाए जाएं। सीएम के इस आदेश के बाद अलग-अलग नजूल कार्यालयों में फिर से गुंडों के बॉन्ड संबंधी फाइलें खंगाली जा रही हैं।

बदमाशों के बॉन्ड भरवाने की प्रक्रिया लगातार जारी है, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना और कार्रवाई कराई जा रही है।
-सुदाम खाड़े, कलेक्टर

नजूल कार्यालयों में लिस्टेड गुंडे

नजूल- बॉन्ड ओवर - रिपोर्ट का इंतजार
बैरागढ़- 524- 390
बैरसिया -467 - 197
हुजूर - 398- 338
एमपी नगर - 522 - 385
गोविंदपुरा - 1512 - 270
शहर वृत्त - 527 - 422
टीटी नगर- 428 - 192