भोपाल

एमपी के 86 प्रमुख बांध पानी से लबालब हुए, जुलाई में ही 90 प्रतिशत से ज्यादा जल भराव

Dam - मध्यप्रदेश में मानसून इस बार खासा मेहरबान है। प्रदेश में बारिश की स्थिति बहुत अच्छी है।

2 min read
Jul 28, 2025
More than 90 percent water filled in 86 major dams of MP

Dam - मध्यप्रदेश में मानसून इस बार खासा मेहरबान है। प्रदेश में बारिश की स्थिति बहुत अच्छी है। राज्य में अभी तक औसत से 54 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। इसका असर प्रदेश के सभी बांधों और जलाशयों पर भी पड़ा है। हाल ये है कि जुलाई में ही ज्यादातर बांध पानी से लबालब हो चुके हैं। प्रदेश के कई प्रमुख बांधों में तो 90 प्रतिशत तक जल भराव हो चुका है। राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने सोमवार को प्रदेश में वर्षा और जलाशयों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा की तब यह अहम जानकारी सामने आई। उन्होंने अधिकारियों को और ज्यादा सचेत रहने के निर्देश दिए।

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मुख्य अभियंता बोधी कार्यालय स्थित राज्य बाढ़ नियंत्रण कक्ष में पहुंचे। यहां अधिकारियों की बैठक ली जिसमें मुख्य अभियंता सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

विजय शाह को पद से हटाने की याचिका पर बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई मंत्री की मुश्किलें

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि मध्यप्रदेश में आज तक 645.20 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह राज्य की औसत बरसात से 54 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में औसत से 66 प्रतिशत ज्यादा एवं पश्चिमी हिस्से में औसत से 44 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले साल अभी तक मध्यप्रदेश में 447.40 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई थी, जोकि औसत वर्षा से 7 प्रतिशत अधिक थी।

जोरदार बारिश के कारण प्रदेश के प्रमुख बांधों में जल भराव की स्थिति भी अच्छी है। पिछले साल प्रदेश के प्रमुख बांधों में करीब 44 प्रतिशत औसत जल भराव था जबकि इस साल करीब 70 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। प्रदेश के 22 बांधों के गेट तक खोले जा चुके हैं।

86 बांधों में 90 प्रतिशत से ज्यादा पानी

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के अनुसार रिजर्वायर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम में चिन्हित प्रदेश के 286 प्रमुख बांधों में से 86 बांधों में 90 प्रतिशत से ज्यादा पानी भर चुका है। 31 बांधों में 75 से 90 प्रतिशत तक तथा 40 बांधों में 50 से 75 प्रतिशत तक जल भराव हो चुका है। प्रदेश के 59 बांधों में 25 से 50 प्रतिशत, 35 बांधों में 10 से 25 प्रतिशत तक पानी है। केवल 35 बांध ही ऐसे हैं जिनमें में 10 प्रतिशत से कम पानी है।

ये भी पढ़ें

पदोन्नति पर इंक्रीमेंट पर एमपी हाईकोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

Updated on:
28 Jul 2025 09:16 pm
Published on:
28 Jul 2025 09:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर