15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में लगाएं ये 3 पौधे, दूर रहेंगे मक्खी-मच्छर

घर में लगाएं ये 3 पौधे.....

less than 1 minute read
Google source verification
action of killing mosquitoes and larvae

फोगिंग, दवा बेसअर, बेकाबू डेंगू 4 मरीज और बढ़े

भोपाल। बरसात के मौसम में मक्खी-मच्छर की तादात तेज़ी से बढ़ने लगती है। इसका मुख्य कारण कई जगह पर पानी भरना है। इसके काटने से स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया, मलेरिया, डेंगू,जैसी बीमारियां फैलती हैं, जो जानलेवा होती है। ऐसे में मच्छरों से बचने के लिए क्रीम्स, स्प्रे, मैट जैसे कई तरह के उपाय आज़माए जाते हैं। लेकिन इनके अलावा कुछ घरेलू उपाय भी हैं जिनकी मदद से आप मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं आपके घर के लिए कुछ मॉस्किटो रिप्लीयन्ट प्लांट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको मच्छरों से छुटकारा मिल सकता है.....

नीम का पौधा

मच्छर, मक्खी और दूसरी तरह के कीड़ों को दूर करने के लिए नीम का पौधा लगाना काफी लाभदायक होता है। अगर आपके घर में गार्डन है तो आप वहां नीम का पेड़ लगा सकते हैं इससे मच्छर वहां बिल्कुल नहीं भटकेंगे।

गेंदा का पौधा

मच्छरों से छुटकारा दिलाने में गेंदा का पौधा काफी असरकार होता है। गेंदे के फूल से निकलने वाली खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं। इसमें पायरेथ्रम नाम का एक ऐसा तत्व मौजूद होता है, जिससे मच्छर इसके आस-पास भी नहीं फटकते। मच्छरों को दूर रखने के लिए इन पौधों को बगीचे में उगाएं।

लेमन बाम

लेमन बाम भी मच्छरों को दूर रखता है। लेमन बाम तेजी से बढ़ता है और इसे कमरे में रखना होता है। लेमन बाम की पत्तियों में सिट्रोनेला की अधिकता होती है। कई कमर्शियल मॉस्किटो रिपलियंट्स में इसका इस्तेमाल होता है। लेमन बाम की कुछ किस्मों में 38 प्रतिशत तक सिट्रोनेला की मात्रा होती है। मच्छरों को दूर रखने के लिए इसे बाड़े में उगाएं।