
भोपाल। भरण-पोषण के आदेश का पालन नहीं करना तीन बेटों को भारी पड़ गया। एसडीएम गोविंदपुरा मुकुल गुप्ता ने 72 साल की बुजुर्ग की समस्या को संज्ञान में लेते हुए नोटिस देकर पुत्रों को बुलाया और नियमों के उल्लंघन पर एक माह की जेल की जानकारी दी। इतना सुनने के बाद तो बेटे बुजुर्ग मां के पैरों पर गिर पड़े और खुशी-खुशी वे उन्हें अपने साथ ले गए। बेटों ने एसडीएम को आश्वस्त कराया है कि अब आगे से कभी न तो मां को परेशान करेंगे और न ही नियमों का उल्लंघन करेंगे।
लीला श्रीवास्तव (72) पत्नी स्व. मंगल प्रसाद श्रीवास्वत निवासी अशोका गार्डन ने 2017 में बेटे सुभाष श्रीवास्तव निवासी चाणक्यपुरी ऐशबाग, मोहन श्रीवास्तव ऐशबाग, राजू श्रीवास्तव निवासी अशोका गार्डन से भरण पोषण दिलाने की मांग की थी। सुनवाई के बाद सात अक्टूबर 2017 को एसडीएम ने फैसला सुनाते हुए तीनों बेटों को एक-एक हजार रुपए भरण-पोषण देने का अदेश पारित किया था। इस आदेश के बाद भी बेटे उन्हें रुपए नहीं दे रहे थे। मजबूरी में बुजुर्ग को अपनी बहन के यहां रहना पड़ रहा था।
मदर्स-डे पर मां को न्याय
सुनवाई के दौरान जब एसडीएम ने बताया कि इसकी सजा एक माह है। ये सुनने के बाद वे अपनी मां को रुपए देने को राजी हो गए, साथ ही उन्हें अपने साथ भी ले गए।
कुलश्रेष्ठ आइटीपीआइ के अध्यक्ष बने
इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया (आइटीपीआइ) एमपी चेप्टर में वीपी कुलश्रेष्ठ को दोबारा अध्यक्ष चुना गया है। आइटीपीआइ की वार्षिक सामान्य बैठक में ये निर्णय हुआ। बैठक में वर्ष 2017 में आइटीपीआइ द्वारा किए कार्यों की समीक्षा की गई और वर्ष 2018 में किए जाने वाले कामों की रूपरेखा बनाई गई। आइटीपीआइ की नवनिर्वाचित समिति में राम पांडे को उपाध्यक्ष, अभिजीत साबू को सचिव, दीप्ती व्यास को संयुक्त सचिव, शुभारांषु उपाध्याय को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
Published on:
15 May 2018 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
