2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईफोन-6 पर शूट हुई BW फिल्म ‘लस्ट’ का कांस फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

सुदीप रंजन सरकार की फिल्म में प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी मप्र की नेहा कपूर...

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Vikas Verma

May 08, 2018

Lust film

Lust

भोपाल। फ्रांस के कांस शहर में 8 से 19 मई तक चलने वाले वाले 71वें कांस फिल्म फेस्टिवल में जर्मन और यूरोपियन सिनेमा की तर्ज पर सुदीप रंजन सरकार द्वारा बनाई गई फिल्म 'लस्ट' का वर्ल्ड प्रीमियर 12 मई को होगा।

2 घंटे की इस फिल्म में मप्र की नेहा कपूर प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। मूलत: देवास की रहने वाली नेहा ने पत्रिका प्लस से हुई बातचीत में बताया कि वे इस फिल्म में एक नन के किरदार में नजर आएंगी। 17 मई के बाद यह फिल्म यूरोप और न्यूयॉर्क के थिएटर्स और अमेजन प्राइम, नेटफिलक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होगी।

एक साथ दिखाएंगे तीन एरा
नेहा ने बताया कि इस फिल्म में दस हजार साल पहले का दौर वर्तमान दौर और 2500 साल आगे का दौर एक साथ दिखाया जाएगा। वर्तमान दौर वाले पार्ट में मेरा किरदार एक नन का है वहीं भविष्य वाले पार्ट में मेरी भूमिका एक रोबोट की है।

नेहा बताती हैं कि इससे पहले मैंने कोलकत्ता में एक शॉर्ट फिल्म की थी उसके बाद मुझे इस फिल्म के लिए ऑफर आया। कुछ लुक टेस्ट के बाद मुझे यह रोल मिला। नेहा इससे पहले 'फालतू' मूवी में कैमियो कर चुकी हैं। साथ ही नामकरण, मेरी आशिकी तुमसे है, प्यार की एक कहानी, कुमकुम भाग्य जैसे सीरियल्स भी कर चुकी हैं।

नेचुरल लाइट में शूट हुई है फिल्म

इस फिल्म की खास बात यह है कि यह पूरी तरह इंग्लिश मूवी है, जिसे ब्लैक एंड व्हाइट मोड में शूट किया गया है। फिल्म के ज्यादातर सींस आईफोन 6 पर शूट किए गए हैं वहीं पूरी फिल्म नेचुरल लाइट में ही शूट की गई है। मूवी में सभी कैरेक्टर नॉन फिक्शनल हैं। यह फिल्म एक ही समय में पास्ट प्रेजेंट और फ्यूचर की कहानी दिखाती है।

नेहा के मुताबिक इससे पहले मैंने कोलकत्ता में एक शॉर्ट फिल्म की थी उसके बाद मुझे इस फिल्म के लिए ऑफर आया। कुछ लुक टेस्ट के बाद मुझे यह रोल मिला। नेहा इससे पहले 'फालतू' मूवी में कैमियो कर चुकी हैं। उनके अनुसार इस फिल्म में दस हजार साल पहले का दौर वर्तमान दौर और 2500 साल आगे का दौर एक साथ दिखाया जाएगा।