18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1000 करोड़ में एमपी के 34 स्टेशनों पर मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

एमपी की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को देशभर में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाता है। अब रानी कमलापति की तरह अन्य कई रेलवे स्टेशनों पर भी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जा रहीं हैं। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन यानि आरकेएमपी की तरह जल्द ही प्रदेश के बाकी स्टेशन भी आधुनिक होने जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
railway_lounge.png

रेलवे स्टेशनों पर भी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जा रहीं

एमपी की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को देशभर में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाता है। अब रानी कमलापति की तरह अन्य कई रेलवे स्टेशनों पर भी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जा रहीं हैं। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन यानि आरकेएमपी की तरह जल्द ही प्रदेश के बाकी स्टेशन भी आधुनिक होने जा रहे हैं।

रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने और वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के लिए यहां करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे- एमपी के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने और वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के लिए यहां करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 6 अगस्त यानि रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी इनका वर्चुअल भूमिपूजन कर रहे हैं। इसमें एमपी के 34 स्टेशनों को संवारा जा रहा है।

रेलवे पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, कोटा, रतलाम मंडल में 34 रेलवे स्टेशनों को नए रूप में रेलवे स्टेशन परिसर विकसित - रेलवे स्टेशन परिसर को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार 982.3 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। रेलवे पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, कोटा, रतलाम मंडल में 34 रेलवे स्टेशनों को नए रूप में रेलवे स्टेशन परिसर विकसित करेगी।

डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के री-डेवलपमेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस दौरान स्थानीय विधायक-सांसद अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का होगा री-डेवलपमेंट, ये स्टेशन संवरेंगे- खजुराहो, आमला, कटनी जंक्शन, इटारसी, देवास, गाडरवारा, गुना, बैतूल, जुन्नारदेव, दमोह, डबरा, कटनी मुड़वारा, मंदसौर का शामगढ़, श्रीधाम, मैहर, गंजबासौदा, संत हिरदाराम नगर भोपाल, नेपानगर रेलवे स्टेशन, कटनी साउथ रेलवे स्टेशन, ब्यावरा, गुना के रुठियाई, नर्मदापुरम का बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, मुलताई, रीवा, सागर और पांढुर्ना समेत कुल 34 स्टेशन।