9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP 69th Foundation Day : मध्य प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस, CM मोहन यादव ने किया समारोह का शुभारंभ

MP 69th Foundation Day : सीएम मोहन यादव ने दीपावली और स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की उपलब्धियों को गिनाया। 4 दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम 2 नवंबर तक चलेंगे।

2 min read
Google source verification
MP 69th Foundation Day

MP 69th Foundation Day : प्रदेश में 'मध्य प्रदेश 69वां स्थापना दिवस समारोह' का शुभारंभ हो गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में मध्य प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया। सीएम ने लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआती की। इस दौरान सीएम ने दीपावली और स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की उपलब्धियों को गिनाया। स्थापना दिवस कार्यक्रम 2 नवंबर तक चलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 'मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह' का शुभारंभ किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने सेना द्वारा लगाई गई सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। साथ ही, आर्मी बैंड की प्रस्तुति दी गई। प्रदेश के छात्र-छात्राओं ने मलखंब, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

यह भी पढ़ें- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10वें हाथी की भी मौत, एमपी से दिल्ली तक हड़कंप, जांच में जुटी टीमें

प्रदेश का 69वां राज्योत्सव

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश अपनी गौरवशाली परंपराओं को सहेजते हुए विकास और प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। सरकार द्वारा दशहरे पर शस्त्र-पूजन और दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाना इस बात का प्रतीक है। सीएम ने आगे कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि दीपावली की शुभ घड़ी में प्रदेश का 69वां राज्योत्सव मनाया जा रहा है।

4 दिन इस तरह चलेंगे कार्यक्रम

मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस हर साल 1 नवंबर को मनाया जाता है। इस साल मध्य प्रदेश अपना 69वां स्थापना दिवस मना रहा है। समारोह 4 दिन तक हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा। 30 अक्टूबर बुधवार से इसकी शुरुआत हुई, उस दौरान मध्य प्रदेश गान और बैंड प्रदर्शन हुआ। 31 अक्टूबर को लाल परेड ग्राउंड में विकास प्रदर्शनी लगाई गई, जबकि आज 1 नवंबर को स्थापना दिवस की शाम भोपाल के रविंद्र भवन में संगीतमय कार्यक्रम होगा। इस मौके पर प्रदेशभर में विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जबकि 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन गौ-पूजन कार्यक्रम के साथ इस चार दिवसीय समारोह का समापन होगा।

यह भी पढ़ें- कार और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, नेशनल हाइवे 30 पर भीषण हादसा

पार्श्व गायक अंकित तिवारी देंगे प्रस्तुति

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में संगीतमय कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में पार्श्व गायक अंकित तिवारी अपने सुमधुर गानों की प्रस्तुति देंगे। बताया जा रहा है कि रविंद्र भवन में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम कोई भी बगैर किसी फीस के आनंद उठा सकता है। कार्यक्रम के लिए किसी तरह की एंट्री फीस नहीं होगी।