26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिल स्टेशन में मंत्रियों के साथ मंथन करेंगे शिवराज, ऐसी है Mission-2023 की प्लानिंग

mp assembly election 2023- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ 26 और 27 मार्च को पचमढ़ी में कई दौर की बैठकें करेंगे...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 16, 2022

shivraj.png

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार हिल स्टेशन पचमढ़ी में अपने मंत्रियों के साथ बिताएगी। 26 और 27 मार्च को दो दिन मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड देखा जाएगा, वन टून चर्चा भी हो सकती है। इसके अलावा भाजपा की सरकार अगले साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी रणनीति पर काम करेगी।

शिवराज कैबिनेट के मंत्री 26 से 27 मार्च को पचमढ़ी की वादियों में रहेंगे। भोपाल से पूरा काफिला एक बस में सवार होकर पचमढ़ी पहुंचेगा। पचमढ़ी पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ कई दौर की बैठकें करेंगे, वहीं वन टू वन मीटिंग करके परफार्मेंस पर भी चर्चा करेंगे। राजनीति के जानकार इसे mission 2023 से जोड़कर देख रहे हैं। माना जा रहा है कि एक साल में मंत्रियों को खास हिदायत भी दी जाएगी। साथ ही कई तरह की प्लानिंग भी की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी शिवराज की पूरी कैबिनेट भोपाल से बाहर आयोजित हो चुकी है। इसके पीछे कारण बताया जाता है कि इससे वर्क लोड और तनाव कम करने के लिए भोपाल से बाहर आयोजित किया जाता है।

क्या यह मिशन 2023 की तैयारी है

जानकारों का कहना है कि पचमढ़ी में दो दिन रहकर मिशन 2023 की रणनीति पर काम किया जाएगा। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को लेकर बनाए गए रोडमैप पर अबतक कितना काम हुआ है, इसकी समीक्षा भी की जाएगी। गौरतलब है कि सीएम ने हाल ही में सरकार की कई योजनाओं को लेकर मंत्रिमंडल के सदस्यों के ग्रुप भी बनाए है, जिसमें वे अपने काम की रिपोर्ट भी सीएम को देंगे।

पहले भी हुई हैं ऐसी बैठकें

सीएम चौहान इससे पहले भी भोपाल से बाहर कई बैठकें आयोजित कर चुके हैं। जनवरी में ही कोलार डैम के पास स्थित गेस्ट हाउस में इस बैठक का आयोजन हुआ था। इस बैठक में आत्म निर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार किया गया था। उन्हें जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। जबकि सीहोर में भी कैबिनेट बैठक का आयोजन हो चुका है। अब पचमढ़ी में एक बार फिर ऐसी ही बैठकों का दौर होगा। माना जा रहा है कि इसमें 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए रणनीति तैयार की जाएगी और कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः

the kashmir files- जम्मू-कश्मीर जाएंगे गृहमंत्री, कश्मीरियों के साथ ही देखेंगे 'द कश्मीर फाइल्स'
देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत को आज सभी ने किया याद, इस राज्य से था खास लगाव
आसंदी के सामने लेट गए कांग्रेस विधायक, बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित