
भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश मिलेगा, बीजेपी की जीत इतनी अप्रत्याशित होगी कि विरोधी सोच भी नहीं पाएंगे। ये बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बात कही। इस दौरान उन्होंने कमलाथ व कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा।
इतिहास का सबसे बड़ा जनादेश मिलेगा- सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा जनादेश मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं दिन भर जनता के बीच रहता हूं, उन्हीं के बीच खाता हूं, घूमता हूं। मैं बता सकता हूं इस बार की जीत कितनी अप्रत्याशित होने वाली है। लोगों के चेहरे के भाव देख कर मैं यह बता सकता हूं।
कमलनाथ पर बरसे सीएम
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर जमकर निशाना भी साधा। छिंदवाड़ा के पांढुर्ना में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के अनावरण को लेकर सीएम ने कहा कि ये वही कमलनाथ हैं जिन्होंने सौंसर में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा नहीं लगने दी। उस समय हमारी सरकार नहीं थी लेकिन मैं खुद गया था, सौसर में मैंने आंदोलन किया था। अब छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा लगाने का काम कर रहे हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि नकली चेहरा सामने आए और असली सूरत छुपी रहे इसका उदाहरण कमलनाथ हैं।
25 सितंबर को बीजेपी का कार्यकर्ता महाकुंभ
बता दें कि भोपाल के जंबूरी मैदान में 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन कर रही है। इस महाकुंभ में प्रदेशभर से बीजेपी के लाखों कार्यकर्ता शामिल होने पहुंचेगें जिन्हें पीएम नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं और इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ पहुंचे थे।
देखें वीडियो- बस और ट्रक के बीच कार हुई चकनाचूर, भीषण हादसा
Updated on:
22 Sept 2023 06:59 pm
Published on:
22 Sept 2023 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
