31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव नहीं लड़ने की बात पर कमलनाथ ने दिया जोरदार जवाब

mp assembly election 2023- शिवपुरी के पोहरी में मीडिया से बोले कमलनाथ...। शिवराज सरकार पर भी लगाए कई आरोप...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 10, 2023

kamal1.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में चंद महिने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और राजनीतिक पार्टियां अभी से प्रचार में जुट गई हैं। इस बीच शुक्रवार को शिवपुरी पहुंचे कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा यह मैं तय करूंगा। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। कमलनाथ ने यह भी कहा कि कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा।

पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को शिवपुरी जिले के पौहरी आए थे। यहां उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। कहां से चुनाव लड़ना है यह मैं तय करूंगा। जबकि प्रदेश में भावी और अवश्यं भावी मुख्यमंत्री के नारे के बीच कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस के जीतने के बाद तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा।

मैं छिंदवाड़ा का नहीं हूं

कमलनाथ ने कहा कि मैंने पत्रकारों का भोज किया था। इसमें स्थानीय प्रत्याशियों की बात निकली तो मैंने कहा था कि सबसे ज्यादा परेशानी तो मुझे है। मैं छिंदवाड़ा का नहीं हूं। मेरा गांव और घर छिंदवाड़ा जिले की सौंसर विधानसभा में आता है। सौंसर वाले मुझसे कहते हैं कि आप सौंसर से चुनाव क्यों नहीं लड़ते। मैंने भी उनसे कहा कि मेरी पहचान छिंदवाड़ा से है। कम ही लोगों ने सौसर का नाम सुना है। कमलनाथ ने कहा कि वे कुछ समय बाद तय करेंगे कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है सौसर से या छिंदवाड़ा से। कमलनाथ ने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री बनने का लक्ष्य नहीं है। युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का है।


घोटाला प्रदेश बना दिया

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी ने मध्यप्रदेश को घोटाला प्रदेश बना दिया है। पहले स्कूल की छत लीक करती थी अब पेपर भी लीक हो जाते हैं। यह हमारे प्रदेश के हाल है।

एमपी में सत्यानाश

कमलनाथ ने कहा कि आज ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो परेशान नहीं है। किसान का सत्यानाश, युवाओं का सत्यानाश, पोषण का सत्यानाश, निवेश का सत्यानाश, शिक्षा एवं स्वास्थ्य का सत्यानाश, गौवंश का सत्यानाश। कौन सी ऐसी चीजे हैं, मैंने तो कुछ ही चीजें बोली हैं। नौजवानों के भविष्य की सबसे बड़ी चिंता है।

निवेश भरोसे से आता है

कमलनाथ ने कहा कि शिवराजजी विकास यात्रा निकाल रहे हैं। हमारी सरकार 15 महिने की रही। वे मुझसे 15 महिने का हिसाब मांगते हैं। कमलनाथ ने कहा कि आज तरह-तरह के नाटक और नौटंकी हो रही है। इंदौर में 6वीं या 7वीं इन्वेस्टर्स मीट की थी। हमेशा घोषणाएं करते हैं कि एक लाख करोड़ दो लाख करोड़ निवेश आएगा। लेकिन जो पूरे देश में निवेश है उसमें से 30 फीसदी मध्यप्रदेश में आ पाता है। मध्यप्रदेश में भरोसा नहीं रहा लोगों को। निवेश तब आता है जब भरोसा हो।