23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ASSEMBLY ELECTION : एमपी में वोटिंग की बंपर ओपनिंग, सुबह 11 बजे तक जानिए आपके शहर में कितना हुआ मतदान

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेशभर में वोटिंग जारी..सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान..

2 min read
Google source verification
mp_voting.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर गजब का उत्साह प्रदेशभर में देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश में वोटिंग की बंपर ओपनिंग हुई है और सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं और बड़ी संख्या में मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपने वोट की आहूति देने के लिए पहुंच रहे हैं। कहीं कहीं पर छुटपुट गड़बड़ियों की सूचना के बीच लगभग हर जगह पर मतदान तेजी से जारी है।

CLICK HERE आपके जिले का मतदान प्रतिशत देखने के लिए यहां क्लिक करें

सुबह 11 बजे तक इतने फीसदी मतदान
खरगोन जिला
- भीकनगांव- 31.07%
- बड़वाह-28.39%
- महेश्वर-32.57%
- कसरावद-30.51%
- खरगोन-29.23%
- भगवानपुरा-31.20%

सतना जिला
- चित्रकूट- 29.43%
- रैगांव- 27.13%
- सतना- 24.16%
- नागौद- 24.97%
- मैहर- 31.84%
- अमरपाटन- 30.85%
- रामपुर बघेलान- 28.76%

सुबह 11 बजे तक आपकी विधानसभा सीट पर वोटिंग प्रतिशत देखने के लिए यहां क्लिक करें

देवास

- देवास- 27.37%

-बागली- 31.25 प्रतिशत

- हाटपिपल्या- 35.09

-खातेगांव- 32.73

- सोनकच्छ-35.49 प्रतिशत

शाजापुर

शाजापुर विधानसभा : 34.13 प्रतिशत
शुजालपुर विधानसभा : 36.68 प्रतिशत
कालापीपल विधानसभा : 33.84 प्रतिशत

ग्वालियर में 11 बजे तक कुल वोटिंग 19.82%
भितरवार 25.50%
ग्वालियर 22.67%
ग्वालियर पूर्व 18.93%
ग्वालियर दक्षिण 15%
डबरा 25.19%
ग्रामीण 11.93

सुबह 11 बजे तक आपके शहर का वोटिंग प्रतिशत देखने के लिए यहां क्लिक करें

देवास जिले में 32.10 प्रतिशत मतदान

बागली: 31.25 %
देवास: 27.37 %
हाटपीपल्या: 35.03%
खातेगांव: 32.73%
सोनकच्छ: 35.49

धार जिला

सरदारपुर-20.18
गंधवानी-30.79
कुक्षी-24.0
मनावर-27.96
धरमपुरी-32.0
धार-28.46
बदनावर-26.68

शिवपुरी जिला

मंदसौर जिले का मतदान प्रतिशत- 11 बजे तक 31.06%

मंदसौर 28.15%
मल्हारगढ़ 34.41%
सुवासरा 30.16%
गरोठ 31.81%

सुबह 11 बजे तक आपके शहर का वोटिंग प्रतिशत देखने के लिए यहां क्लिक करें..