
MP Assembly Session: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। पांच दिवसीय सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र की खास बात यह है कि 3 नए विधायक शपथ लेंगे। वहीं अनुपूरक बजट को भी मंजूरी मिल जाएगी।
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। विधानसभा सचिवालय के अनुसार मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक होगा। इस दौरान प्रश्नोत्तर के अलावा शासकीय और अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।
शीतकालीन सत्र की खास बात यह भी है कि तीन विधायक इसी सत्र में शपथ ग्रहण करेंगे। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से जीतकर आए भाजपा के कमलेश प्रताप शाह के अलावा बुधनी और विजयपुर में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में से जीतकर आने वाले विधायक भी शपथ ग्रहण करेंगे।
mp vidhansabha winter session: इसी सत्र में अनूपूरक बजट को भी मंजूरी दी जाएगी। वित्त विभाग ने सभी विभागों से प्रस्ताव भी मांगे थे, जिसका परीक्षण भी वित्त विभाग ने शुरू कर दिया है। उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अनुपूरक बजट पेश कर सकते हैं। इसी बीच मोहन सरकार तीन-चार विधेयकों को भी इसी सत्र में पास करवाने की तैयारी में है। विधानसभा सत्र को देखते हुए सरकार के विभिन्न विभागों सहित विधानसभा में तैयारियां शुरू हो गई हैं। कांग्रेस ने सदन के साथ ही भोपाल की सड़कों पर भी सरकार को घेरने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।
by election mp: मध्यप्रदेश में 13 नवंबर को मतदान होगा, वहीं 23 नवंबर को उपचुनाव के रिजल्ट घोषित हो जाएंगे। सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने दोनों ही उपचुनाव में सारी ताकत झोंक दी है। कई घोषणाएं की गई हैं। ऐसे में सभी की निगाहें अब इन चुनावों के नतीजों पर है। नतीजे जो भी हो, दोनों ही दल विधानसभा की तैयारियों में जुट गए हैं। सत्ता पक्ष कई विधेयक पास कराने की तैयारी में रहेगा, वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति बनाने में जुट गई है।
Updated on:
12 Nov 2024 05:51 pm
Published on:
12 Nov 2024 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
