17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज जारी होगी भाजपा जिला अध्यक्षों की छठवीं लिस्ट, 5वीं सूची में नरेंद्र सिंह तोमर की चली पसंद

BJP District President List 6th: बीजीपी जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा जारी है, अब तक 5 सूची में 49 जिलों के जिला अध्यक्षों के नाम घोषित, आज जारी होगी 6ठवीं सूची, 6 घोषित होंगे 6 जिला अध्यक्षों के नाम....

less than 1 minute read
Google source verification
BJP District President List

BJP District President List 5 सूची जारी, आज घोषित होंगे 6 जिला अध्यक्षों के नाम.

BJP District President List 6th: भाजपा जिला अध्यक्षों के नौ नामों की पांचवी सूची गुरुवार को जारी हुई। इसमें सिर्फ राजगढ़ में ज्ञानसिंह गुर्जर को रिपीट किया गया, बाकि 8 जिलों में नए चेहरों को मौका मिला। भाजपा में संगठनात्मक रूप से बने नए जिले धार ग्रामीण में चंचल पाटीदार को कमान सौंपी गई है। वहीं ग्वालियर ग्रामीण में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा के जोर लगाने के बाद भी नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी कहे जाने वाले प्रेमसिंह राजपूत को अध्यक्ष बनाया।

पांचवी सूची में पांर्ढुना, खरगोन और सतना के भी नाम हैं, जिनके सूची 13 जनवरी को तैयार होने के बाद विवादों के चलते होल्ड की गई थी। संगठन ने इनकी घोषणा भले ही घोषणा 16 को की, लेकिन इनके पत्र 13 को ही तैयार हो चुके थे।

बता दें सतना में जिला अध्यक्ष को लेकर सांसद गणेश सिंह और मंत्री प्रतिमा बागरी के बीच घमासान था। लेकिन बाद में गणेश सिंह अपने पुराने करीबी को मौका दिलाने में कामयाब रहे। अभी 6 जिलों में घोषणाएं शेष हैं।

17 रिपीट, 6 जिलों में महिलाओं को मौका

भाजपा ने गुरुवार तक 56 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की। इनमें 17 जिलों में पुराने अध्यक्षों को ही रिपीट किया गया। अभी इंदौर (नगर), इंदौर (ग्रामीण) के अलावा छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, निवाड़ी व टीकमगढ़ में घोषणा शेष है। नीमच, शहडोल, नर्मदापुरम, सिवनी, खरगोन और सागर ग्रामीण से महिलाओं को मौका दिया है।

ये भी पढ़ें: आज घोषित होंगे 23 जिला अध्यक्ष, जारी होगी चौथी लिस्ट

ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के करीबी बने ग्वालियर के जिला अध्यक्ष

ये भी पढ़ें: एमपी बीजेपी के जिलाध्यक्षों की पांचवी सूची जारी, 9 नामों का ऐलान