Video : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की कांग्रेस विधायक को मीडिया के सामने खुलेआम धमकी
मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की गुंडागर्दी को ठिकाने लगाने की बात कही है। मीडिया से बात करते हुए वीडी शर्मा ने साफ साफ लफ्जों में कहा है कि कुछ दिन रुक जाइए आरिफ मसूद जी आपकी गुंडागर्दी पूरी तरह से ठिकाने लगा दी जाएगी। बता दें कि भोपाल में भाजपा पदाधिकारी पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों ने जानलेवा हमला किया था। तलवार से हुए हमले के कारण भाजपा पदाधिकारी की हथेली कट गई थी।