
mp board 10th 12th result 2018
भोपाल। इस बार CBSE result 2018 से पहले ही MPBSE के रिजल्ट घोषित हो जाएंगे। यह रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में आने वाले हैं। मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली है। यह रिजल्ट मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in के साथ ही patrika.result.com पर भी चेक कर सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर लें, इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर पर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड (MPBSE) के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 10 दिनों बाद कभी भी आ सकता है। भोपाल स्थित बोर्ड आफिस में इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पिछले साल की तरह इस बार भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के पहले और दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। यह रिजल्ट पत्रिका की वेबसाइट पर भी जारी होगा। छात्र रिजल्ट जारी होते ही result.patrika.com पर भी अपने मार्क और डिवीजन देख सकते हैं।
5 से 15 मई के बीच आएंगे रिजल्ट
मध्यप्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म हो गई थी। इसके साथ ही 1 मार्च से शुरू हुई 12वीं की परीक्षा 3 अप्रैलको खत्म हो गई है। एमपीबीएसई (माध्यमिक शिक्षा मंडल) के सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट मई माह के पहले और दूसरे सप्ताह तक जारी हो जाएगा। बोर्ड की कोशिश है कि पहले 10वीं का रिजल्ट जारी होगा, उसके बाद 12वीं का रिजल्ट जारी हो। सूत्रों के मुताबिक 10वींका रिजल्ट 1 मई 10 मई के बीच और 12वीं का रिजल्ट 10 से 15 मई के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है।
बोर्ड की वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें
पत्रिका की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें
पत्रिका की वेबसाइट पर देख सकतें हैं अपने नंबर
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी होने वाला रिजल्ट पत्रिका की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। इसके लिए छात्रों को result.patrika.com पर जाना होगा, जहां छात्रों को अपना रोल नंबर डालना होगा, उसके तुरंत बाद ही पूरी मार्कशीट सामने आ जाएगी। इसके अलावा बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
मोबाइल पर आएगा SMS अलर्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट एमएमएस अलर्ट के साथ भी भेजा जाएगा। अलर्ट मिलते ही स्टूडेंट तुरंत पत्रिका की वेबसाइट और माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं।
कॉपी जांचने का काम लगभग खत्म
10वीं हाईस्कूल और 12वीं इंटरमीडिएट की परीक्षा खत्म होने के बाद कॉपी जांचने का काम किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कॉपी जांचने का काम लगभग खत्म हो गया है। रिजल्ट बनाने का काम किया जा रहा है।
यह है माध्यमिक शिक्षा मंडल
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल या मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भारत के madhya pradesh राज्य के स्कूली शिक्षा का एक मंडल है, जो राज्य की उच्च शिक्षा प्रणाली के संज्ञानात्मक,नीति संबंधी, प्रशासनिक और बौद्धिक दिशा को निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार है।
-यह राज्य में माध्यमिक शिक्षा प्रणाली को विनियमित और निगरानी करता है।
-कई गतिविधियों को क्रियान्वित करने और नियंत्रित करनने का काम करता है, जिसमें पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रमों का निर्धारण, परीक्षा आयोजित करना, कॉलेजों के साथ संबद्धता प्रदान करना शामिल हैं।
Published on:
24 Apr 2018 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
