
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresult.nic.in पर इसे देखा जा सकता है।
मध्यप्रदेश बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन (mpbse) की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख घोषित हो चुकी है। यह रिजल्ट गुरुवार 25 मई को दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार थोड़ी देर बाद दोनों ही रिजल्ट एक साथ जारी करेंगे।
मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने में अब कुछ ही घंटे बाकी है। बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार खुद गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे कंप्यूटर का बटन दबाकर रिजल्ट जारी कर देंगे। इस रिजल्ट को मोबाइल एप पर भी देखा जा सकता है। रिजल्ट की तारीख और समय की जानकारी खुद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट (@Indersinghsjp) पर दी है। एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। दोनों ही परीक्षाओं को मिलाकर 19 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था।
बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresult.nic.in पर इसे देखा जा सकता है। बोर्ड की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट की हाइपर लिंक पत्रिका.कॉम पर भी दी जा रही है। स्टूडेंट्स यहां से भी रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें परिणाम
एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होते ही होमपेज पर क्लिक करें। जहां एमपी बोर्ड 10वीं और एमपी बोर्ड 12वीं की लिंक दी जाएगी। इन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बाक्स खुल जाएगा, जिसमें आप अपना रोल नंबर और जन्म तारीख डालकर इंटर कर देंगे। इसके बाद आपके सभी सब्जेक्ट के नंबर आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएंगे। ऐसे ही रिजल्ट को अपने मोबाइल पर भी देखा जा सकता है। रिजल्ट स्क्रीन पर आने के बाद इसे आप प्रिंट कर लीजिए या स्क्रीन शॉट लेकर रख लीजिए।
Updated on:
25 May 2023 10:41 am
Published on:
24 May 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
