14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Board 10th Result 2020: 10वीं का रिजल्ट घोषित, 62.84 प्रतिशत छात्र पास हुए, 15 स्टूडेंट्स को मिले 100 प्रतिशत अंक

MPBSE ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है, यहां देखें प्रदेश के टापर्स की लिस्ट...।

4 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jul 04, 2020

01_1.png

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इस बार का रिजल्ट इसलिए भी अहम है कि कोरोना संकट के दौरान परीक्षाएं नहीं हो पाने के बाद सभी छात्रों को पास किया जा रहा है। रिजल्ट देखने के लिए www.mpbse.nic.in पर क्लिक करें।

Enter your Roll No.

Live Updates

12.30 Pm

टापर्स की लिस्ट में 15 छात्र हैं पहले स्थान पर। भोपाल जिले की छात्रा कर्णिका मनोज मिश्रा ने प्रदेश की टापर लिस्ट में स्थान पाया है। पांच छात्र गुना के हैं, जो पहले स्थान पर हैं।

12.20 pm

प्रदेश की टापर लिस्ट में 15 छात्रों को मिला पहला स्थान। सभी ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए। 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

12.18 pm

भोपाल जिलाः पहले स्थान पर 6 छात्र रहे
भोपाल जिले की मेरिट लिस्ट में 300 में से 295 नंबर पाकर श्रद्धा पटेल ने बाजी मारी है। यह सुभाष एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा हैं। इनके अलावा सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के दिवाकर सैनी, नीलबड़ मुगालिया छाप स्कूल के श्रमोदया स्कूल के नीरज अहिरवार, महर्षी विद्या मंदिर की अंबिका पांडे, डीएम कोएड स्कूल बरखेडा के पवन सिंह चौहान, मॉडल स्कूल की शालिनी यादव भोपाल में पहले स्थान पर हैं। सुभाष एक्सीलेंसी स्कूल के अजय चंद्रवंशी ने जिले में दूसरा स्थान पाया है। अजय इस पोजीशन में पर आने वाले पहले छात्र हैं।

12.13 pm

खंडवा जिले की मेरिट लिस्ट

- नामसवी सिकलीगर पिता राजेन्द्र, अभिनव पब्लिक स्कूल हरसूद - 397/400 (छटवां)
- आकाश महेश कुमार, शा. उमावि जावर- 396/400 (सातवां)
- अनंत पंकज वर्मा, स्कॉलर्स डेन स्कूल खंडवा - 297/300 (सातवां)
- तनुश्री राजेश सोनी, सेंट मेरी कॉन्वेंट हाईस्कूल मूंदी - 296/300 (नवां)
- पायल हरेराम, शा. हाईस्कूल कुमठी - 394/400 (दसवां)
- प्रगति गेंदालाल राठौड़, सरस्वती उमावि खंडवा- 394/400 (दसवां)

12.12 pm

शिवपुरी जिले की मेरिट में 8 छात्र अव्वल

शिवपुरी-मप्र की दसवीं की प्रावीण्य सूची में शिवपुरी जिले के 8 विद्यार्थी,भौंती की प्रकृति गुप्ता छटवे स्थान पर, दिनारा की मुश्कान गुप्ता प्रावीण्य सूची में सातवें स्थान पर,बदरवास के धर्मेंद्र मांझी और सरस्वती विद्यापीठ शिवपुरी के सोनू यादव आठवें स्थान पर,पिछोर की शिवांगी गुप्ता,कोलारस की वंशिता अग्रवाल को नवा स्थान जबकि शिक्षा भारती के प्रियांशु जाटव और सरस्वती विद्यापीठ शिवपुरी के नितेश रावत को दसवां स्थान मिला

12.11 pm

पिछले साल 61.32 प्रतिशत रिजल्ट आया था। इस साल 62.84 रिजल्ट आया है। जो पिछले साल के मुकाबले एक प्रतिशत अधिक है।

12.10 Pm

-11 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी

-इस वर्ष 62.84 नियमित परीक्षार्थी पास हुए।

-16.95 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी भी उत्तीर्ण हुए।

-कुल 60.09 प्रतिशत नियमित छात्र पास हुए।

-65.87 प्रतिशत नियमित छात्राओं ने बाजी मारी।

शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषणा कर दी थी कि दसवीं बोर्ड का रिजल्ट शनिवार को 12 बजे घोषित होगा। इसके बाद से ही छात्रों और अभिभावकों की धड़कने बढ़ गई है। धड़कने बढ़ना इसलिए भी लाजिमी थी कि कोरोना काल के दौरान लाकडाउन लग गया और परीक्षा पर संकट आ गया था। ऐसे में सभी की चिंता थी कि बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा या एवरेज मार्क्स देकर पास किया जाएगा।

MPBSE की वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए http://www.mpbse.nic.in/results.htm पर क्लिक करें। इस वेबसाइट पर दसवीं बोर्ड रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म दिनांक भी भरना होगा। इसके भरते ही आपके सामने पूरी मार्कशीट सामने आ जाएगी।

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 03 मार्च 2020 से शुरू होकर 27 मार्च 2020 को खत्म होनी थी लेकिन लॉक डाउन की वजह से 20 मार्च से लेकर 11 अप्रैल 2020 तक की परीक्षाएं स्थगित कर दीं गई थीं और 10वीं बोर्ड के दो पेपर नहीं हो पाए थे। बाद में बोर्ड ने इन पेपर्स को पहले लेने का फैसला लिया था लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पेपर नहीं हो पाए और बाद में सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि दसवीं के नतीजे ली गई परीक्षा के आधार पर घोषित होंगे। जहां तक स्थगित किए गए विषय हैं, उसमें छात्रों को पास कर दिया जाएगा. उनकी मार्क शीट पर संबंधित विषय में पास दिखेगा।

10वीं के बाद आएगा 12वीं का रिजल्ट
इस बार दसवीं के रिजल्ट के बाद 12वीं का रिजल्ट अलग दिन घोषित किया जाएगा। इससे पहले तक दसवीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन और एक ही समय पर घोषित किया जाता था। इसके अलावा 30 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन के दौरान कापियों का मुल्यांकन भी वर्क फ्राम होम किया गया था।