31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के शिक्षकों को बड़ी सौगात, 30 हजार टीचर्स को 5 हजार तक का फायदा

एमपी के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। यहां के हजारों टीचर्स के लिए मानदेय में बढ़ोत्तरी की गई है। इससे टीचर्स को 5000 रुपए तक फायदा होगा। मानदेय में यह बढ़ोत्तरी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए की गई है। इस बार बोर्ड ने मूल्यांकन शुल्क बढ़ा दिया है। बोर्ड परीक्षाओं में हर बार मूल्यांकन कार्य में करीब 30 हजार शिक्षक लगते हैं। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुल्क बढ़ाने से इन सभी शिक्षकों को लाभ होगा।

2 min read
Google source verification
salary2.png

एमपी के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर

एमपी के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। यहां के हजारों टीचर्स के लिए मानदेय में बढ़ोत्तरी की गई है। इससे टीचर्स को 5000 रुपए तक फायदा होगा। मानदेय में यह बढ़ोत्तरी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए की गई है। इस बार बोर्ड ने मूल्यांकन शुल्क बढ़ा दिया है। बोर्ड परीक्षाओं में हर बार मूल्यांकन कार्य में करीब 30 हजार शिक्षक लगते हैं। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुल्क बढ़ाने से इन सभी शिक्षकों को लाभ होगा।

यह भी पढ़ें— हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर 45 लाख वाहन मालिकों के लिए बड़ी खबर

इस बार बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं जांचनेवाले शिक्षकों को प्रति कॉपी तीन रुपए ज्यादा दिए जाएंगे। एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं में उत्तरपुस्तिकाएं जांचने पर शिक्षकों को प्रति कॉपी 15 रुपए दिए जाएंगे। इसी तरह 12वीं की उत्तरपुस्तिकाएं जांचनेवालों को प्रति कॉपी 16 रुपए दिए जाएंगे।

उत्तरपुस्तिकाएं जांचने के लिए शिक्षकों को दिए जाने मानदेय में पिछले छह साल से कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी। अभी तक 10वीं की उत्तरपुस्तिकाएं जांचने के लिए प्रति कॉपी 12 रुपए और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाएं जांचने के लिए प्रति कॉपी 13 रुपए दिए जा रहे थे। इस प्रकार प्रति कॉपी तीन रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।

यह भी पढ़ें—बड़ी खबर - 7 मार्च से शुरु होगा पंडित प्रदीप मिश्रा का रुद्राक्ष महोत्सव

इस संबंध में माशिमं के पीआरओ भूपेश गुप्ता ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के मानदेय में बढ़ोत्तरी की गई है। 10वीं की उत्तरपुस्तिका जांचने पर शिक्षक को 15 रुपए और 12वीं की उत्तरपुस्तिका जांचने पर शिक्षक को 16 रुपए के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा।

प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं जांचने के लिए हर साल शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है। मूल्यांकन कार्य में औसतन 30 हजार शिक्षकों की जरूरत पड़ती है। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाएं जांचने के काम में प्राइवेट स्कूलों के टीचर्स को भी लगाया जाता है।

यह भी पढ़ें—7.50 लाख कर्मचारियों के डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, पेंशनर्स के लिए भी किया बड़ा प्रावधान

बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाएं जांचने का मेहनताना तीन रुपये प्रति कापी बढ़ाने से शिक्षकों को करीब 5 हजार रुपए तक का लाभ होगा। इस काम में करीब 30 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी। इस बार करीब एक करोड़ पांच लाख उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी। इस प्रकार एक शिक्षक औसतन 350 उत्तरपुस्तिकाएं जांच सकेगा जिससे कम से कम 5 हजार रुपए मानदेय के रूप में प्राप्त होंगे।

लाभ का गणित
बोर्ड परीक्षाओं की कुल उत्तरपुस्तिकाएं— एक करोड़ पांच लाख
मूल्यांकन में लगेंगे— 30 हजार टीचर्स
हर शिक्षक को मिलेगी— औसतन 350 उत्तरपुस्तिकाएं
10वीं की 350 उत्तरपुस्तिकाएं जांचने पर मिलेंगे— औसतन 5250 रुपए
12वीं को 350 उत्तरपुस्तिकाएं जांचने पर मिलेंगे— औसतन 5600 रुपए

यह भी पढ़ें— खतरनाक चक्रवात ने मचाई तबाही, 200 ग्राम के ओलों से कांच फूटे, दो दिनों तक बिगड़ा मौसम