9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एमपी बोर्ड की लापरवाही का खामियाजा उठा रहा छात्र, मार्कशीट में लगा दी लड़की की फोटो

रिजल्ट जारी होने के तीन महीने बाद भी मार्कशीट में नहीं किया गया सुधार..बोर्ड ऑफिस के चक्कर काट रहा छात्र

2 min read
Google source verification
mp_board.jpg

भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की लापरवाही के कारण एक छात्र बोर्ड ऑफिस के चक्कर काटने को मजबूर है। छात्र बीते तीन महीने से बोर्ड ऑफिस के चक्कर काट रहा लेकिन अपनी लापरवाही को बोर्ड ऑफिस के अधिकारी अभी तक ठीक नहीं कर पाए हैं। दरअसल छात्र की 12वीं बोर्ड की मार्कशीट की मार्कशीट में उसकी जगह दूसरी लड़की की तस्वीर छाप दी गई है। जिसे सुधरवाने के लिए छात्र हर दूसरे दिन मार्कशीट लेकर बोर्ड ऑफिस जाने को मजबूर है।

लड़के की मार्कशीट में लड़की की तस्वीर
भोपाल के नूतन सुभाष हायर सेकेंडरी में पढ़ने वाले कक्षा 12वीं के छात्र प्रियांशु शर्मा ने बताया कि उसने 12वीं की परक्षी दी थी और अप्रैल के महीने में जब रिजल्ट आया तो उसकी मार्कशीट में उसकी जगह नीलम कीर नाम की छात्रा का फोटो लगा दिया गया। उसका कहना है कि मार्कशीट में उसकी जगह लड़की की तस्वीर मार्कशीट में लगी होने के कारण वो काफी परेशान है और उसका कॉलेज में एडमीशन नहीं हो पा रहा है। छात्र प्रियांशु को कहना है कि वो लगातार तीन महीने से मार्कशीट में हुई त्रुटि को सुधरवाने के लिए बोर्ड ऑफिस के चक्कर काट रहा है लेकिन अभी तक सुधार नहीं हो पाया है जिसके कारण उसका साल खराब होने का डर है।

यह भी पढ़ें- लोकमन गेहूं आटा 10 रुपए महंगा, चक्की पर बिकने वाला आटा भी महंगा, जानिए कितना

एडमिट कार्ड में भी की थी गलती
छात्र प्रियांशु का कहना है कि परीक्षा के दौरान जारी किए गए एडमिट कार्ड में भी उसके जेंडर में मेल की जगह फीमेल लिखा हुआ था। जिसकी शिकायत उसने स्कूल के प्रिंसिपल से की थी लेकिन कोई सुधार नहीं करवाया और अब मार्कशीट में उसकी जगह छात्रा की तस्वीर लगा दी गई। वहीं इस मामले में बोर्ड ऑफिस के अधिकारियों का कहना है कि छात्र से ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया है आवेदन मिलने के बाद मार्कशीट में सुधार कर सही मार्कशीट छात्र को दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- cbse 10th result - सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित, भोपाल रीजन के 93.33 फीसदी बच्चे पास