
एमपी बोर्ड का रिजल्ट तैयार
भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल का 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित हो सकता है। बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है लेकिन तारीखों पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। तय तारीख पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। इस बार दो साल बाद 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों की सूची भी जारी होगी।
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों का इंतजार कुछ ही दिनों में खत्म हो सकता है। सूत्रों के अनुसार रिजल्ट इसी महीने 30 अप्रैल को घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित करने को लेकर बोर्ड अधिकारियों की बैठक भी हुई, लेकिन रिजल्ट जारी करने के दिन पर सहमति नहीं बन पाई।
अधिकारियों के अनुसार रिजल्ट घोषित करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। तारीख तय होते ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. 10 वीं और 12 वीं की इन परीक्षाओं के रिजल्ट को सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर देखा जा सकेगा।
MP Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की इस बार मेरिट लिस्ट भी जारी होगी।
पिछले दो साल से मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार कोरोना के कारण दोन साल तक परीक्षाएं नहीं हुई थीं, इसलिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गईं. इस बार एमपी बोर्ड ने प्रक्रियापूर्वक 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की है इसलिए अव्वल विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी होगी।
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनकी कुल 1 करोड़ 30 लाख कापियां थीं जिनके मूल्यांकन के लिए 30 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।
10th, 12th का रिजल्ट ऐसे कर सकते हैं चेक
- एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर एमपी बोर्ड 10th और 12th रिजल्ट की लिंक खोलें।
- लिंक से एक नई विंडों ओपन होगी
— इसमें परीक्षार्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आदि डालकर सबमिट करना होगा।
- फार्म में पूछी गई जानकारी देने के बाद 10वीं या 12वीं का परीक्षा परिणाम सामने आ जाएगा।
Published on:
26 Apr 2022 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
