16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड का बड़ा फैसला, इन परीक्षाओं का आगे बढ़ा दिया शेड्यूल

कई परीक्षाओं के फॉर्म भरने की तारीख आगे बढ़ाई

2 min read
Google source verification
mpboard.png

भोपाल. देशभर के साथ मध्यप्रदेश में भी इन दिनों बच्चे पढ़ाई में जुटे हुए हैं. जल्द ही परीक्षाओं का दौर शुरु होनेवाला है और ऐसे में जल्द से जल्द कोर्स पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है. इसी बीच प्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए परीक्षाएं आयोजित करनेवाले माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन ने एक अहम फैसला लिया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी कई परीक्षाओं के शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया है.

बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन की परीक्षा के फार्म भरने की आखिरी तारीख आगे बढ़ाई- बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन— माध्यमिक शिक्षा मंडल प्रदेश में अनेक परीक्षाएं आयोजित करता है. इन परीक्षाओं में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन परीक्षा भी शामिल है. बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन की परीक्षा के फार्म भरने की आखिरी तारीख आगे बढा दी है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार इस कोर्स के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षा फार्म भरने की आखिरी तारीख आगे बढ़ाई गई है।

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षा फार्म भरने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर- इसके साथ ही बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन के परीक्षा फार्म भरने की आखिरी तारीख भी आगे बढ़ाई है। बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षा फार्म भरने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर से आगे बढ़ाकर 18 दिसंबर तक कर दी गई है।

डिप्लोमा इन प्रीस्कूल एजूकेशन के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि घोषित -बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन ने इसी के साथ डिप्लोमा इन प्रीस्कूल एजूकेशन के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि घोषित भी कर दी है। बोर्ड की आधिकारिक घोषणा के अनुसार प्रीस्कूल एजूकेशन के आवेदन भी 18 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा आयोजित की जानेवाली परीक्षाओं में प्रदेश की सबसे बड़ी स्कूली परीक्षाएं हाइस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा भी शामिल हैं.

Must Read- ऑफलाइन होंगी या ऑनलाइन, परीक्षाओं पर बड़ा असमंजस