20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 से 25 मार्च तक, इस बार है खास तैयारी

MP Budget 2022- 19 दिन चलने वाले इस सत्र में 13 बैठकें होंगी, इसी दौरान राज्य सरकार बजट प्रस्तुत करेगी...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 03, 2022

vidhan.png

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होगा। बजट सत्र 25 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। 19 दिनों तक चलने वाले सत्र में 13 बैठकें होंगी। सरकार ने बजट से पहले कई विशेषज्ञों, मंत्री और विधायकों समेत आम लोगों से भी सुझाव आमंत्रित किए हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होगा और 25 मार्च तक चलेगा। 7 मार्च को राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण होगा। जिस पर चर्चा 9 और 10 मार्च को होगी। विधान सभा के इस 19 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 13 बैठकें होंगी। 18 मार्च को होली और 22 मार्च को रंगपंचमी का अवकाश रहेगा।

इसी सत्र में आगामी वित्‍तीय वर्ष 2022-2023 का बजट प्रस्‍तुत होगा। बताया जा रहा है कि इस बार प्रदेश का बजट भी किसानों, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही रोजगार पर केंद्रित होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट की तैयारी को लेकर मंत्रियों, विधायकों के साथ ही आम जनता और विशेषज्ञों से भी सुझाव मांगे हैं।

इस सत्र के लिए विधान सभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्‍त होने की अंतिम तिथि 23 फरवरी और अशासकीय संकल्‍पों की सूचनाएं 24 फरवरी तक प्राप्‍त की जा सकेंगी। जबकि स्‍थगन प्रस्‍ताव, ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव और नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधान सभा सचिवालय में 28 फरवरी से प्राप्‍त की जाएंगी। उल्‍लेखनीय है कि मध्‍यप्रदेश की 15वीं विधान सभा का यह एकादश सत्र होगा।

यह भी पढ़ेंः

होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम, बाबई का नाम माखन नगर, केंद्र ने भी दी मंजूरी
चार लाख सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा, प्रमोशन को लेकर आई बड़ी खबर
Cryptocurrency-टैक्स के दायरे में आई क्रिप्टो करेंसी, 24 घंटे में दोगुना हुई कीमतें
मप्र रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान बने आदित्य, 16 साल बाद इस शहर को मिला मौका
मिलिए रघुराम राजन से, सबसे कम उम्र में बन गए थे RBI के गर्वनर