23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता के सुझावों पर तैयार होगा बजट, ऐसे बनेगा बजट 2023-24

जनता की पसंद का बजट बनाए राज्य सरकार, जनता से मांगे गए हैं सुझाव...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jan 05, 2023

shiv1.jpg

भोपाल। कितना अच्छा होगा यदि सरकार आपकी मर्जी के मुताबिक बजट तैयार करे। आप भी सुझाव देकर सरकार का बजट तैयार करवा सकते हैं। मध्यप्रदेश की सरकार इस बार जो बजट लाने जा रही है, वो कई मायने में अहम होगा। क्योंकि इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। शिवराज सरकार ने लोगों से आनलाइन सुझाव मांगे हैं। इसके लिए वेबसाइट भी जारी की है।

चुनावी साल होने के कारण राज्य सरकार इस बजट पर फोकस कर रही है। यही कारण है कि वित्त विभाग ने सरकार के कई विभागों की वेबसाइट पर लोगों से ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं। लोगों के सुझाव से ही यह बजट तैयार किया जाएगा। पिछले साल भी राज्य सरकार ने जनता से सुझाव मांगे थे।

यहां दीजिए अपने सुझाव

सरकार ने बजट में समाज के किस सेक्टर, आयु वर्ग के लिए क्या प्रावधान किए जा सकते हैं। सरकार का राजस्व बढ़ाने के लिए क्या उपाय हो सकते हैं। ऐसे सुझाव सरकार ने प्रदेश के लोगों से मांगे हैं। 16 जनवरी तक यह प्रस्ताव डाक या वेबसाइट के जरिए मंगाए हैं। एकत्र हुए सुझावों पर विचार किया जाएगा, इसके बाद 1 अप्रैल को प्रस्तुत होने वाले बजट में नजर आएगा कि लोगों के सुझावों पर कितना अमल हुआ।

यह भी दे सकते हैं सुझाव

वित्त विभाग की ओर से कहा गया है कि राज्य के नागरिकों के बजट संबंधि सुझाव शिक्षा, कृषि, उद्योग, रोजगार, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, सड़क, स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास में स्वीकार किए जाएंगे।

टोल फ्री नंबर भी करेगा काम

बताया जा रहा है कि वित्तीय सूचना प्रबंधन प्रणाली के जरिए यह सुझाव टोल फ्री नंबर, वित्त विभाग की बजट संबंधि इ मेल आइडी, फोन नंबर से भी पहुंचाया जा सकेगा। कई विभागों में आनलाइन सुझाव मंगाने का काम शुरू हो गया है।

पिछले साल भी मांगे थे सुझाव

राज्य सरकार ने पिछले साल 2022 के बजट से पहले भी आम जनता से सुझाव मांगे थे। कई लोगों ने सुझाव दिए थे और सरकार ने कुछ बिन्दुओं पर बजट में शामिल भी किया था।