scriptसोमवार से शुरु हो रहा है विधानसभा का बजट सत्र, स्पीकर पद के दावेदार मचा सकते हैं घमासान | mp budget session assembly starts monday contenders for speaker | Patrika News
भोपाल

सोमवार से शुरु हो रहा है विधानसभा का बजट सत्र, स्पीकर पद के दावेदार मचा सकते हैं घमासान

इस बार मध्य प्रदेश बजट सत्र में घमासान के आसार।

भोपालFeb 21, 2021 / 01:47 am

Faiz

news

सोमवार से शुरु हो रहा है विधानसभा का बजट सत्र, स्पीकर पद के दावेदार मचा सकते हैं घमासान

भोपाल/ मध्य प्रदेश में सोमवार से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इस बार के विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चयन होना है। इसी केचलते शनिवार से ही राजधानी में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। विधानसभा स्पीकर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे विंध्य के दोनों नेता गिरीश गौतम और केदारनाथ शुक्ला भोपाल में डेरा जमा चुके हैं।

 

डॉक्टर ने की जुर्म की इंतहा, महिला असिस्टेंड की हत्या कर क्लिनिक के पीछे दफनाई लाश, देखें वीडियो

पढ़ें ये खास खबर- मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम बेकाबू, इन शहरों में 100 के पार पहुंचे दाम, जानिये आपके शहर की कीमतें

[typography_font:14pt;” >…तो 26 जनवरी को इसलिये रीवा गए थे सीएम

आपको बता दें कि, विंध्य से विधानसभा के स्पीकर बनाए जाने की संभावना इसलिए भी ज्यादा हैं, क्योंकि बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रीवा गए थे। यहीं इस बार उन्होंने झंडा वंदन भी किया था। अपने दौरे के दौरान ही यहां मुख्यमंत्री ने स्थानीय नेताओं से विधानसभा स्पीकर के संबंध में चर्चा की थी। साथ ही, तमाम दावेदारों से भी मुलाकात की थी। ये माना जा रहा है कि, मुख्यमंत्री का विंध्य दौरा स्पीकर के चयन के लिये भी था, ताकि स्पीकर के नाम पर सहमति बन सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो