9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन पायलट बोले- सत्ता का दुरुपयोग कर रही है भाजपा, अब INDI गठबंधन की बनेगी सरकार

MP By Election 2024 : राजस्थान के फॉर्मर डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुरुवार को भोपाल पहुंचे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने उनका स्वागत किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोले- 'भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है'। उन्होंने आगे कहा, झारखंड में INDI गठबंधन के पक्ष में माहौल है।

2 min read
Google source verification
MP By Election 2024

MP By Election 2024 : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार की सुबह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। हालांकि, कुछ देर रुकने के बाद ही वो यहां से बड़वाह के लिए रवाना हो गए। वहां वो एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उपचुनाव के रण में विजयपुर के लिए रवाना होंगे। दरअसल, वहां वो कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए विशाल जनसभा को संबो​धित करेंगे।

भोपाल पहुंचकर सचिन पायलट राजाभोज एयरपोर्ट से सीधे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के निवास पर पहुंचे। यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उन्होंने भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि 'हालांकि, जनता ये सब खुद देख रही है कि आखिर भाजपा किस तरह सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। अब जनता खुद भाजपा को इसका जवाब देगी।'

पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर बोला हमला

मध्य प्रदेश का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, एमपी में कांग्रेस मजबूत विपक्ष के रूप में काम कर रही है। जीतू पटवारी नौजवान साथी हैं। वहीं, झारखंड का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा कि वहां एक तरफा हवा चल रही है। गठबंधन के पक्ष में माहौल है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को जल्द ही सफलता मिलेगी।

यह भी पढ़ें- महाकाल मंदिर में VIP श्रद्धालुओं के लिए नया प्रोटोकॉल लागू, दर्शन करने से पहले भरना होगा ये खास फॉर्म

भोपाल में जोरदार स्वागत

बता दें कि, गुरुवार सुबह राजधानी भोपाल पहुंचे फॉर्मर डिप्टी सीएम सचिन पायलट का राजाभोज विमानतल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा, विधायक आतिफ अकील समेत कई कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।