
,,
भोपाल. मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों उपचुनाव की जंग चल रही है। पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इस चुनावी जंग से अभी तक नदारद नजर आ रहे थे और बीजेपी भी दिग्विजय सिंह के सक्रिय न होने को लेकर कांग्रेस पर तरह से तरह से तंज कस रही थी। अब दिग्विजय सिंह उपचुनाव के मैदान में उतरे हैं और उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए और उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों पर तीखा तंज कसा है। दिग्विजय सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर इन प्रत्याशियों का एक कार्ड जारी किया है जिसे उन्होंने गद्दार रेट कार्ड नाम दिया है।
दिग्विजय ने जारी किया 'गद्दार रेट कार्ड'
दिग्विजय सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर उपचुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशियों का रेट कार्ड जारी किया है, इस रेट कार्ड को दिग्विजय सिंह ने गद्दार रेट कार्ड नाम दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व विधायकों के फोटो लगाकर इन रेट कार्ड को बनाया गया है और इसमें साल 2018 के विधानसभा चुनावों में मिले वोटों की संख्या लिखी हुई है।
दिग्विजय सिंह के मुताबिक 35-35 करोड़ रुपए इन विधायकों ने लिए थे, दिग्विजय ने उन्हें 2018 के चुनावों में मिले हर वोट की कीमत 35 करोड़ रुपए में से निकाली है और उसे कार्ड पर लिखा है।
एक वोट की कीमत लिखने के साथ ही दिग्विजय सिंह ने जनता से ये भी अपील की है कि अब जब उपचुनाव के लिए ये उम्मीदवार उनके पास वोट मांगने के लिए पहुंचे तो उनसे उनके वोट की कीमत मांगें ।
गद्दार रेट कार्ड जारी करते हुए दिग्विजय सिंह ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि लोकतंत्र के बही खाते में जो लोग कांग्रेस से ग़द्दारी कर ₹35-35 करोड़ में बिके उन्हें जिन लोगों ने वोट दिए उसमें से वोट देने वालों को उनका हिस्सा देना चाहिए।
जब तक ये प्रत्याशी उन्हें उनका ₹35 करोड़ में से हिस्सा ना दें तब तक 2018 के चुनावों में इन्हें वोट देने वाले मतदाताओं को इन्हें दोबारा वोट नहीं देना चाहिए।
बीजेपी दर्ज कराएगी शिकायत
दिग्विजय सिंह की तरफ से जारी किए गद्दार रेट कार्ड को लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि दिग्विजय सिंह ने बड़ा झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की है जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी। वीडी शर्मा ने आगे कहा कि रेट कार्ड में कमल का चिन्ह उल्टा बना हुआ है इसे लेकर बीजेपी दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी। वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह से कहा कि बीजेपी प्रत्याशियों पर जो आरोप उन्होंने लगाए हैं अगर उनके कोई प्रमाण दिग्विजय के पास हैं तो वो चुनाव आयोग में पेश करें।
Published on:
17 Oct 2020 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
