Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव का बिहारवासियों के लिए बड़ा ऐलान

CM Mohan yadav - बिहार के विधानसभा चुनाव पास आ गए हैं और इसके साथ ही बीजेपी की चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं।

2 min read
Google source verification
CM Mohan yadav

CM Mohan yadav

CM Mohan yadav -बिहार के विधानसभा चुनाव पास आ गए हैं और इसके साथ ही बीजेपी की चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। बिहार के चुनाव में सीएम डॉ. मोहन यादव भी पार्टी की ओर से अहम भूमिका निभाएंगे। बिहार के यादव वोटर्स को लुभाने का दायित्व उन्हें भी दिया गया है। डॉ. मोहन यादव CM Mohan yadav ने यह जिम्मेदारी निभाना शुरु भी कर दिया। राजधानी भोपाल में बिहार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बिहारवासियों के लिए अहम ऐलान किए। कार्यक्रम में आए बिहार के लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील की और पूर्व सीएम लालू यादव के परिवार पर निशाना भी साधा।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव बिहार के निवासी देश के पूर्व राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया। सीएम डॉ. यादव CM Mohan yadav ने कहा कि राजधानी भोपाल में एक पार्क बनाकर स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति स्थापित करेंगे।

कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री राजू सिंह, बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल नरोत्तम, एमपी की मंत्री कृष्णा गौर सहित बिहारी नागरिक उपस्थित थे।

सीएम डॉ. मोहन यादव CM Mohan yadav ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और उनके परिवार पर करारे हमले किए। सीएम ने कहा कि बिहार के इस राजवंश में तीन-तीन पीढियों ने सरकार चलाई। खुद सीएम बने, पत्नी को बना दिया.. बेटे को बना दिया… कोई उपमुख्यमंत्री बन गया कोई मुख्यमंत्री बन गया। भगवान राम के लिए अयोध्या लेकर जा रहे आडवाणी का रथ रोकने का पाप भी उन सबके माथे पर है। जो राम का नहीं हुआ वो किसी काम का नहीं…

सीएम ने पूछा कि रामजी का मंदिर बन गया तो वहां दर्शन करने क्यों नहीं गए! उन्होंने कहा कि यमुनाजी का किनारा खाली है… गोपाल कृष्ण बुला रहे हैं… अब वहां मंदिर बनाने की बात कर लो। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जिसका भगवान कृष्ण के नाम पर नामकरण किया गया है।