
अगस्त में कॉलेज खुलने के संकेत : वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाकर मिलेगी एंट्री, सीएम लेंगे आखिरी फैसला
भोपाल/ मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण बंद किये गए कॉलेज अब संक्रमण की रफ्तार घटने के बाद एक बार फिर खुलने की कवायद शुरु होने जा रही है। मामले को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने अगस्त महीने से कॉलेज खोलने के संकेत दिए हैं।
PM मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनने उज्जैन पहुंचे मंत्री यादव
मंत्री यादव ने कहा कि, कॉलेज आने वाले स्टाफ और विद्यार्थियों के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि, कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ कॉलेज खुल सकते हैं। इस संबंध में कैबिनेट की बैठक में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लेंगे। हालांकि, मंत्री यादव ने कहा कि, इसपर हमारी पूरी तैयारी है। हम कैबिनेट बैठक दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष जल्द ही ये प्रस्ताव रखेंगे। बता दें कि, मोहन यादव रविवार को उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनने पहुंचे थे।
कार्यक्रम के बाद मंत्री यादव ने कही ये बात
कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंत्री मोहन यादव ने महाकाल मंदिर को लेकर भी कहा कि, सोमवार को वो मंदिर में वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाकर दर्शन करने जाएंगे। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा, सब कुछ सामान्य रहा, तो अगस्त से प्रदेश के सभी काॅलेज खोल दिए जाएंगे। बशर्ते गाइडलाइन का पालन छात्र-छात्राओं और स्टाफ को करना होगा। बिना वैक्सीनेशन कराए किसी भी छात्र या शिक्षक को काॅलेज में प्रवेश नहीं मिलेगा। शुरुआत में 50 फीसदी स्टाफ के साथ कॉलेज खोले जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही पढ़ाई की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि, सामान्य वातावरण होने पर जब सब कुछ खोला जा रहा है, तो कॉलेजों को भी खोला जाना उचित होगा।
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब - जानें इस वीडियो में
Published on:
27 Jun 2021 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
