Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

College Admission – PG में रजिस्ट्रेशन में आ सकती है ये दिक्कत, जानें कितनी सीटें हैं खाली

यूजी के लिए 14 अगस्त तक होगा दस्तावेजों का सत्यापन के लिए      

2 min read
Google source verification
Mp College Admission Mp College online registration date

Mp College Admission Mp College online registration date

भोपाल. मध्यप्रदेश में कालेज एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. कालेज में एडमिशन के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. कालेज में UG और PG कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए अलग—अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं. इस बार कालेजों में UG और PG में जहां अनेक नए कोर्सेस प्रारंभ किए गए हैं वहीं इन कोर्सेस के लिए सीटें भी बढ़ाई गई हैं।

गुस्साए बाढ़ पीड़ित, कलेक्टर की गाड़ी पर पथराव, जान बचाकर भागे कलेक्टर-एसपी

प्रदेश के सभी सरकारी, प्राइवेट और अनुदान प्राप्त कॉलेजों में इस बार पोस्ट ग्रेजूएट की 2.34 लाख सीट हैं. इस तरह पिछले साल की तुलना में इस बार पीजी की करीब 50 हजार सीटें बढ़ाई गई हैं। अभी तक इनमें से केवल 15 हजार सीटें ही भर पाई हैं। वैसे पीजी के लिए 56 हजार छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका।

भास्कर ने हजम किए छत्तीसगढ़ सरकार के 14 करोड़ रुपए

एडमिशन का यह पहला चरण है जिसमें PG में रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है। 14 अगस्त को सीट आंवटन पत्र दिए जाएंगे। इसके बाद 19 अगस्त तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन फीस जमाकर एडमिशन ले सकते हैं। आज रजिस्ट्रेशन कराने वालों को दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा. इसके लिए महज तीन दिन का समय है।

Datia Live बारिश का कहर- सिंध नदी पर बने कई पुल ढहे

इधर ग्रेजुएशन (UG) कोर्स में भी एडमिशन प्रक्रिया चालू है. UG क्लासेस में 12 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस साल प्रदेश भर के सभी सरकारी या प्राइवेट कालेजों में यूजी कोर्सेस में सीटों की संख्या बढाई गई है. प्रदेश में यूजी में करीब दो लाख सीटें बढ़ाई गई हैं। बढ़ाई गई सीटों को मिलाकर इस साल प्रदेश के कालेजों में UG की कुल 10 लाख 30 हजार 633 सीटें हैं। इनमें से सवा लाख सीटें भर भी चुकी हैं।

महुअर नदी उफनी, टापू पर फंस गए लोग

उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार UG के लिए शुक्रवार तक 2 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। यूजी के लिए छात्र-छात्राओं को जहां 12 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी गई है वहीं उन्हें दस्तावेजों का सत्यापन हर हाल में 14 अगस्त तक कराना होगा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यूजी के लिए सीटों का आवंटन 20 अगस्त को किया जाएगा।