
MP Congress
बेशर्मी भरे बयान के बाद मंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम ही नहीं हो रही हैं। उन पर सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान का केस दर्ज हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई है। मध्य प्रदेश समेत देशभर में उनके खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहा है। इधर कांग्रेस उनके बयान के बाद लगातार हमलावार है और इस्तीफे की मांग कर रही है। कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मिलने पहुंचा। यहां राजभवन के बाहर कांग्रेस विधायकों ने काले कपड़े पहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह को हटाने की मांग की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राजभवन के बाहर काले कपड़े पहन कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि जब तक विजय शाह का इस्तीफा नहीं होगा तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे। यह है सेना का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान…
बता दें कि मंत्री शाह के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे सुनवाई के बाद इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि उनका इस्तीफा देना मुश्किल है, क्यों कि वो बीजेपी के मंझे हुए आदिवासी नेता हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर: मंत्री विजय शाह अंडरग्राउंड! सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
Updated on:
16 May 2025 02:17 pm
Published on:
16 May 2025 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
